शिल्पी राज और नीलकमल सिंह का एक गाना 'बेबी फरेबी' (Beby Farebee) को 19 नवंबर को रिलीज किया गया है. इस गाने ने रिलीज के साथ ही धूम मचा दिया है. इस गाने को लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. इस गाने का वीडियो बेहद आकर्षक है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के पर्दे पर अपने अभिनय और गायकी के दमपर अपनी पहचान बना चुके नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) की आवाज के दीवाने बड़ी संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. वहीं शिल्पी राज (Shilpi Raj) की आवाज का जादू भी भोजपुरी दर्शकों के दिल पर छाया रहता है. इन दोनों के गानों के वीडियो भी रिलीज के साथ तेजी से वायरल हो जाते हैं. शिल्पी राज और नीलकमल सिंह के गानों के वीडियो यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही गर्दा मचाने लगते हैं. ऐसे में शिल्पी राज और नीलकमल सिंह का नया वीडियो में एक साथ होना दर्शकों के लिए किसी बोनस से कम नहीं है.
शिल्पी राज और नीलकमल सिंह का एक गाना 'बेबी फरेबी' (Beby Farebee) को 19 नवंबर को रिलीज किया गया है. इस गाने ने रिलीज के साथ ही धूम मचा दिया है. इस गाने को लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. इस गाने का वीडियो बेहद आकर्षक है.
शिल्पी राज और नीलकमल सिंह के इस गाने 'बेबी फरेबी' (Beby Farebee) को Tips Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को अब तक 26 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है, वहीं इस गाने के वीडियो को 15K के करीब लाइक्स भी मिले हैं. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 2,607,281 व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Akshara का पवन सिंह को चैलेंज 'करा ना मरद वाला रोल', मिला करारा जवाब,वायरल Video देखें
नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) के इस गाने 'बेबी फरेबी' (Beby Farebee) के बोल आशुतोष तिवारी (Ashutosh Tiwari) ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत आर जय कंग (R Jay Kang) ने दिया है. इस गाने के वीडियो को Direct पवन पाल (Pawan Pal) ने किया है. इस वीडियो को यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है.