पवन सिंह और आम्रपाली का गाना 'राते दिया बुताके' आखिर क्यों है रहा है ट्रेंड, जानिए वजह
Advertisement
trendingNow1984248

पवन सिंह और आम्रपाली का गाना 'राते दिया बुताके' आखिर क्यों है रहा है ट्रेंड, जानिए वजह

'राते दिया बुताके' गाना जिस फिल्म 'सत्या' का है उसे दर्शकों को खूब प्यार मिला था और फिल्म ने थियेटर में धमाल मचा दिया था. 

पवन सिंह और आम्रपाली का गाना 'राते दिया बुताके' आखिर क्यों है रहा है ट्रेंड, जानिए वजह

Patna: भोजपुरी (Bhojpuri) के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh)का गान हो और समय-समय पर यूट्यूब पर ट्रेंड ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. पवन सिंह और आम्रापाली दुबे (Amrapali Dubey) का एक गाना फिर से सोशल मीडिया ट्रेंडिंग में आ गया है. इस गाने को वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर साल 2017 में रिलीज किया गया था. इस गाने को दर्शकों का तब भी खूब प्यार मिला था. अब एक बार फिर पवन सिंह और आम्रपाली का यह गाना ट्रेंडिंग में आ गया है. 

आपको बता दें कि पवन सिंह और आम्रपाली का गाना 'राते दिया बुताके' उनकी फिल्म 'सत्या'  से है. रिलीज के साथ ही यह फिल्म 'सत्या' सुपरहिट हो गई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिए थे. इसके गाने आज भी दर्शकों की जुबान पर हैं. अब एक बार फिर दर्शकों ने पवन सिंह और आम्रपाली के इस गाने को यूट्यूब पर तेजी से सर्च करना शुरू कर दिया है.

आपको बता दें कि पवन सिंह और मोनालिसा की फिल्म 'सत्या' (Satya) का यह गाना वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जो अभी तक वायरल हो रहा है. इस गाने को अब तक 13 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 195K लाइक्स भी मिले हैं. 

Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज के बाद से यह गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में है. इस गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है. गाने को सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है वहीं इसका म्यूजिक तैयार किया है छोटे बाबा ने. भोजपुरी गाना 'राते दिया बुताके' इतने दिनों के बाद भी फैन्स की जुबां पर है. गाने में आम्रपाली और पवन सिंह की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है. दोनों की केमिस्ट्री इस गाने में बेहतरीन नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें:-  पवन सिंह और मोनालिसा का गाना 'पाला सटाके' वायरल, मचा रहा गर्दा

'राते दिया बुताके' गाना जिस फिल्म 'सत्या' का है उसे दर्शकों को खूब प्यार मिला था और फिल्म ने थियेटर में धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिक में थे. इस फिल्म के डायरेक्टर सुजित कुमार सिंह हैं. इस गाने को वेब म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. 

Trending news