प्रमोद परेमी का गाना 'दरदिया उठता ए राजा,(Dardiya Uthata Ae Raja) कमरिया टूटता ए राजा' ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी (Bhojpuri) के फेमस सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) को भोजपुरिया फैंस का जबरदस्त प्यार मिलता है. फैंस इनके गाने के इतने दिवाने हैं कि उनके सभी गाने सुपरहिट साबित हो रहे हैं. प्रमोद परेमी का गाना 'दरदिया उठता ए राजा,(Dardiya Uthata Ae Raja) कमरिया टूटता ए राजा' ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है. 'इंग्लिश बोला ए बलमुआ' ऐल्बम से इस गाने को फैन्स खूब जमकर पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो सॉन्ग को भोजपुरिया दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने को अब तक 148,755,330 व्यूज मिल चुके हैं. और ये आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें- रवि किशन और अंजना सिंह की रोमांटिक केमेस्ट्री से भरपूर ये गाना, यूट्यूब पर मिले 1करोड़ से ज्यादा व्यूज
ऐल्बम इंग्लिश बोला ए बलमुआ 2 (English Bola Ae Balamua 2) का गाना कमरिया टूटता ए राजा दरदिया उठता ए राजा(Kamariya Tutata Ae Raja,Dardiya Uthata Ae Raja). इस गाने को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इस धमाकेदार गाने की शुरुआत काफी अच्छी हुई है. इस भोजपुरी गाने में दर्शकों को प्रमोद प्रेमी यादव का अंदाज पसंद आ रहा है. गाना एक मस्तीभरा रोमांटिक सॉन्ग है, जो फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. बता दें कि प्रमोद प्रेमी यादव के इस गाने ‘दरदिया उठता ए राजा’को लिखा है, और म्यूजिक दिया है शंकर सिंह ने, जिसे काफी प्यार मिल रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस का दिलकश अंदाज भी भोजपुरिया दर्शकों को भा रहा है. इस गाने के लिरिक्स हैं नितेश ठाकुर की. भोजपुरी के फेमस सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव के गाने दरदिया उठता ए राजा का वीडियो यूट्यूब पर गजब का हिट हुआ है. इस गाने को अभी तक 24 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.
यह भी पढ़ें- प्रमोद प्रेमी यादव का नयका देवी गीत 'लवर चाहीं हैवी' रिलीज, Video वायरल
बता दें कि हाल ही में प्रमोद प्रेमी यादव का एक और भोजपुरी गाना आया था, जिसके बोल हैं ‘हाता टप के आवs’ (Hataa Tap Ke Aava). ये वीडियो सॉन्ग 1 सितंबर जारी किया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने को कुछ ही घंटे में लाखों व्यूज मिल चुके थे.
खबर लिख जाने तक इसे 3,206,082 लोग देख चुके हैं और ये आंकड़ा काफी तेजी से बढ रहा है. इस गाने को एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था. गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि इस गाने ‘हाता टप के आव’ को भी लिखा था कृष्णा बेदर्दी ने और म्यूजिक दिया था आर्या शर्मा ने.