प्रियंका सिंह और नीलम गिरी के गाने ने सोशल मीडिया पर फैलाई सनसनी, देखें VIDEO
Advertisement

प्रियंका सिंह और नीलम गिरी के गाने ने सोशल मीडिया पर फैलाई सनसनी, देखें VIDEO

सईयां मिला है लड़कईयां' को नीलम गिरी (Neelam Giri) पर फिल्माया गया है. 'सईयां मिला है लड़कईयां' में नीलम ने अपनी हॉट अदाओं से भोजुपरिया फैंस को अपना दीवाना बना दिया है.

प्रियंका सिंह और नीलम गिरी ने सोशल मीडिया पर बढ़ाई गर्मी.

Patna: भोजपुरी सिनेमा की फेमस सिंगर प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के साथ मिलकर प्रियंका सिंह ने एक बार फिर अपना लोहा मनवा चुकी हैं. जब भी उनकी आवाज यूट्यूब पर आएगी धमाल मचाएगी. वो सबके दिलों पर छा जाएगी. प्रियंका सिंह का गाना ‘सईयां मिला है लड़कईयां’ (Saiyan Mila Hai Ladkaiya) यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. भोजपुरी इंडस्ट्री की नई सेंसेशन कही जाने वाली नीलम गिरी का जलवा ने फैंस को अपना दिवाना बना दिया है. प्रियंका सिंह के इस गाने में नीलम गिरी ने एक्ट किया है. एक्ट्रेस नीलम गिरी का बेहद हॉट अंदाज इस गाने में धूम मचा रहा है.

'सईयां मिला है लड़कईयां' को नीलम गिरी (Neelam Giri) पर फिल्माया गया है. 'सईयां मिला है लड़कईयां' में नीलम ने अपनी हॉट अदाओं से भोजुपरिया फैंस को अपना दीवाना बना दिया है. वे जब भी किसी गाने में परफॉर्म करती हैं, उस गाने को यूट्यूब पर लाखों व्यूज कुध ही घंटों में  मिल जाते हैं. प्रियंका सिंह और नीलम गिरी का ये गाना यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही कुछ ही घंटों में गाने को लाखों के व्यूज हासिल कर लिया था. अब ये गाना एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है.खबर लिखे जाने तक इस गाने को 6,514,091 व्यूज मिल चुके हैं,और ये आंकड़ा तेजी से बढता ही जा रहा है.

'सईयां मिला है लड़कईयां' को प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज में गाया है जबकि गाने का लेखन और रैप सुमित सिंह चंद्रवंशी ने किया है. म्यूजिक आर्यन शर्मा, कंपोजर विजय चौहान, स्टूडियो आर्यन रिकार्ड्स (मुंबई),  डायरेक्शन रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक (आरा), एडिट दीपक पंडित के द्वारा किया गया है.

बता दें कि सिंगर प्रियंका सिंह (Priyanka Singh)भोजपुरी इंडस्ट्री की एक जानी मानी गायिका हैं. प्रियंका भोजपुरी के तमाम बड़े singers के साथ अब तक सैकड़ों से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. जिनमें, दिनेश लाल निरहुआ (Dinesh lal yadav nirahua), खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) और पावर स्टार पवन सिंह Pawan singh के नाम भी शुमार है.

ये भी पढ़ें- कल्लू ने Ritu Singh से कहा 'Sarkai Lo Khatiya Jada Lage', वीडियो viral

Priyanka singh मूल रूप से बिहार के गोपालगंज से हैं. जहां 9 मई 1990 को इनका जन्म हुआ था. गोपालगंज की लता मंगेशकर (lata mangeshkar) के नाम से जानी जाने वाली Priyanka भोजपुरी इंडस्ट्री में महुआ टीवी (mahua tv) के रीयलिटी शो सुर संग्राम (sur sangram) से आई थी.आज इनका नाम Bhojpuri industry की सबसे सफल singers में आता है.

Priyanka singh ने पावर स्टार पवन सिंह (Pawan singh) के साथ कई भोजपुरी फेमस गाने गाए है. जिनमें छलकत हमरो जवनियां (chalkata humro jawaniya e raja), मेरे मरद महोदय जी (mere marad mohoday jee) ,दुगो रखले बानी (dugo rakhle bani) और हालिया रिलीज कोई बात नहीं ओ बेवफा (koi baat nahi o bewafa) शामिल है. इसके अलावा bhojpuri के एक और दमदार स्टार खेसारी लाल यादव ( khesari lal yadav) के साथ गया इनका गाने राजा ऐसे कोहे देखे तारा हो (raja aise kahe dekha tara ho) को भला कैसे भुलाया जा सकता जिसका डंका यूपी, बिहार से tiktok तक बजा था.

Trending news