भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela kallu) और भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे (Punam Dubey) का एक गाना ‘शादी सेट हुआ क्या’(Sadi Set Hua Kya) इन दिनों सुर्खियों में है. गाना साल मार्च 2020 का है,और ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela kallu) और भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे (Punam Dubey) का एक गाना ‘शादी सेट हुआ क्या’(Sadi Set Hua Kya) इन दिनों सुर्खियों में है. गाना साल मार्च 2020 का है,और ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को 4 करोड़ 41 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके है. खबर लिखे जाने तक 44,187,673 व्यूज और 1 लाख 44 हजार से ज्यादा के लाइक्स भी मिल चुके है. यह आंकड़ा इस बात का गवाही है कि ये गाना कितना तेजी से वायरल हो रहा है.
इस गाने में पूनम दुबे ने कल्लू का दिल तोड़ दिया है, जिसके चलते कल्लू का मन बहुत उदास हैं. गाने में कल्लू बार-बार पूनम से गुजारिश कर रहे हैं कि वह वादा न तोड़ें, लेकिन पूनम दुबे मान ही नहीं रहे हैं. इस गाने को भोजपुरी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- निरहुआ और आम्रपाली दुबे का धांसू डांस, 'मोकामा 0 किमी' के गाने 2 करोड़ के पार
अरविंद सिंह अकेला कल्लू के इस गाने के बोल ‘शादी सेट हुआ क्या’(Sadi Set Hua Kya) हैं. ये गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही हिट हो गया है. वायरल गाने में कल्लू अपनी प्रेमिका यानी पूनम दुबे से पूछते हैं कि क्या उनकी शादी तय हो गई है. जिस पर पूनम कल्लू को हाँ में जवाब देती हैं. कल्लू कहते हैं कि ये तो गलत बात है.
अरविन्द अकेला कल्लू और अंतरा सिंह की आवाज में यह गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने में भोजपुरी दर्शकों को पूनम दुबे और कल्लू अकेला की नोकझोंक भी खूब पसंद आ रही है.
बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में अरविंद अकेला कल्लू को जस्टिन बीबर कहा जाता है. अरविंद अकेला कल्लू मात्र 9 साल की उम्र से भोजपुरी इंडस्ट्री में गाना गा रहे हैं. ऐक्टिंग का शौक उन्हें बचपन से ही हैं. वहीं पूनम दुबे भी भोजपुरी सिनेमा में टॉप लिस्ट ऐक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं.