भोजपुरी की आवाज की मल्लिका नेहा राज (Neha Raj) की आवाज के दीवाने भी कम नहीं हैं. ऐसे में रितेश पांडे और नेहा राज ने अपने -अपने फैंस के लिए नये साल की बधाई अपने गाने से दे रहे है. फैंस इस जोड़ी के गाने का इंतजार करते है. इस जोड़ी ने फैंस को कभी भी नाराज नहीं करते है. इन दोनों की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक गाने दिये है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के पर्दे पर अपनी गायकी और अभिनय के दमपर सुपरस्टार बन चुके रितेश पांडे (Ritesh Pandey) को चाहनेवालों की संख्या करोड़ों में हैं. रितेश पांडे अपने फैंस के लिए Happy New Year सिलेबरेशन के लिए Song रिलीज कर दिया है. ऐसे में रितेश पांडे का गाना 'नाच रे लवंडिया' (Naach Re Lawandiya) नये साल के जश्न को दोगुना कर देगा.
भोजपुरी गानों का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा है. खासकर रितेश पांडे की आवाज के दर्शक दिवाने हैं. ऐसे में दो दिन पहले रिलीज हुआ रितेश पांडे (ritesh pandey) और नेहा राज (neha raj) का भोजपुरी गीत 'नाच रे लवंडिया' (naach re lawandiya) धमाका कर रहा है.
वहीं भोजपुरी की आवाज की मल्लिका नेहा राज (Neha Raj) की आवाज के दीवाने भी कम नहीं हैं. ऐसे में रितेश पांडे और नेहा राज ने अपने -अपने फैंस के लिए नये साल की बधाई अपने गाने से दे रहे है. फैंस इस जोड़ी के गाने का इंतजार करते है. इस जोड़ी ने फैंस को कभी भी नाराज नहीं करते है. इन दोनों की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक गाने दिये है.
इस गाने को अबतक 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. करीब 18k से ज्यादा इस गाने को लाइक्स और कमेंट्स भी मिल चुके है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 126,649 व्यूज आ चुके है.
ये भी पढ़ें- Khesari Lal का नया हैप्पी न्यू ईयर सॉन्ग 'Naya Sal Naya Mal' जश्न में गरदा उड़ा देगा
इस नये गाने 'नाच रे लवंडिया' (Naach Re Lawandiya)को गाया है रितेश पांडे और नेहा राज ने जबकि गाने के लिरिक्स चंदन यदुवंशी ने. गाने को म्यूजिक दिया है छोटू रावत ने.