पवन सिंह का भोजपुरी होली 'कमरिया हिला रही है' होली के हुड़दंग मचाने वाला गाना है और ये गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है साथ ही ये भोजपुरी होली गाना बड़े रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. इस भोजपुरी होली गाने में पवन सिंह और एक्ट्रेस लॉरेन की शानदार केमेस्ट्री दर्शकों के बीच हंगामा मचा दिया है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह के भोजपुरी होली गाने ने होली से लगभग 1 महीने पहले ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है. पवन सिंह इस बार की होली में खास कर भोजपुरिया फैंस के मूड और मिजाज को देखते हुए जहां एक से बढ़कर एक गाने रिलीज कर रहे है तो वहीं इनके पुराने भी सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड भी कर रहे है. पवन सिंह का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में गिने जाते हैं. यूपी-बिहार के अलावा भी फैंस के ऊपर इनकी अच्छी पकड़ है लिहाजा इनके भोजपुरी होली गाने ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में इनका पुराना भोजपुरी होली 'कमरिया हिला रही है' होली से पहले तहलका मचा रहा है.
बता दें कि पवन सिंह का भोजपुरी होली 'कमरिया हिला रही है' होली के हुड़दंग मचाने वाला गाना है और ये गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है साथ ही ये भोजपुरी होली गाना बड़े रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. इस भोजपुरी होली गाने में पवन सिंह और एक्ट्रेस लॉरेन की शानदार केमेस्ट्री दर्शकों के बीच हंगामा मचा दिया है. इस होली गाने में लॉरेन ने जबरदस्त डांस किया है.
ये भोजपुरी होली गाना एक बार फिर लोगों के बीच तहलका मचा रहा है. इस भोजपुरी होली गाने पर फैंस रील्स बना रहे है तो फैंस इस गाने पर लगातार कमेंट्स कर रहे है. पवन सिंह के हिट होली गाना 'कमरिया हिला रही है' पर लॉरेन के शानदार डांस मूव्स देख फैंस अभी से ही इस गाने में कमर हिला रहे हैं.
पवन सिंह ने पिछले साल होली के मौके पर भोजपुरी होली गाना 'कमरिया हिला रही है' रिलीज किया था. यह गाना बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था, ये गाना होली से पहले फिर अपान जलवा दिखा रहा है. इस गाने को 9 करोड़ 40 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वहीं इस गाने पर 1.2 M से ज्यादा के लाइक और कमेंट्स भी आ चुके है.
ये भी पढ़ें- होली के रंग में 'व्हाइट-व्हाइट लहंगा' रंगने आए पवन सिंह, स्मृति सिन्हा देख घबराई
भोजपुरी होली गाना 'कमरिया हिला रही है' को पवन सिंह के साथ पायल देव ने आवाज दी है.जबकि गाने का म्यूजिक भी पायल देव ने ही दिया है. इस गाने के बोल मोहसिन शेख और पायल देव ने लिखे हैं. वहीं निर्देशन और कोरियोग्राफी मुदस्सर खान की है.