Khesari lal Bhojpuri Film Trailer:खेसारी लाल और आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म 'आशिकी' का ट्रेलर आउट
Advertisement
trendingNow11013892

Khesari lal Bhojpuri Film Trailer:खेसारी लाल और आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म 'आशिकी' का ट्रेलर आउट

भोजपुरी फिल्म 'आशिकी' (Aashiqui) का ट्रेलर आउट हो गया है. 'आशिकी' ( Aashiqui) भोजपुरी फिल्म में खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे  के अलावा कुणाल सिंह और प्रकाश जैश हैं. इस फिल्म का ट्रेलर इंटरटेन रंगीला (Enterr10 Rangeela) यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही वायरल हो रहा है. 

भोजपुरी फिल्म 'आशिकी' (Aashiqui) का ट्रेलर आउट.

Khesari Lal Yadav And Amrapali Dubey Bhojpuri Film Aashiqui: भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार  (Khesari Lal Yadav) की भोजपुरी फिल्म 'आशिकी' (Aashiqui) का ट्रेलर आउट हो गया है. 'आशिकी' ( Aashiqui) भोजपुरी फिल्म में खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे  के अलावा कुणाल सिंह और प्रकाश जैश हैं. इस फिल्म का ट्रेलर इंटरटेन रंगीला (Enterr10 Rangeela) यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही वायरल हो रहा है. इस ट्रेलर को अब तक  5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. खबर लिखे जाने तक इस फिल्म को  543,697 व्यूज मिल चुके हैं.

खेसारी लाल का किरदार काफी दमदार 
भोजपुरी फिल्म 'आशिकी'  के ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें खेसारी लाल यादव दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म में रोमांस के साथ-साथ भरपूर एक्शन भी देखने को मिलेगा. इसमें वो पीले जैकेट के साथ ब्लैक कलर का चश्मा लगाए भी नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में खेसारी लाल का हेयर स्टाईल फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

आम्रपाली दुबे का लुक फैंस को दिवाना बना देगा
एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की बात की जाए तो ट्रेलर में उनका लुक फैंस को अपनी ओर खींच रहा है. आम्रपाली हल्की हरे रंग की साड़ी और लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कुल मिलाकर ट्रेलर में एक्शन और रोमांस का जबरदस्त तड़का लगा है, जो फैंस के मूड को तरोताजा कर देगा. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. 

पराग पाटिल के निर्देशन में बन रही फिल्म 
बता दें कि 'आशिकी' फिल्म की प्रस्तुति निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड से हो रही है. इसके सह निर्माता अनीता शर्मा, पदम सिंह हैं. निर्देशक पराग पाटिल हैं. संगीतकार ओम झा और आर्या शर्मा हैं. गीतकार स्व श्याम देहाती, विजय चौहान हैं.

ये भी पढ़ें- इस सीजन में बढ़ जाती है शारदा सिन्हा के गानों की डिमांड, लता दी को छोड़ देती हैं पीछे

'आशिकी' फिल्म में ये कलाकार आएंगे नजर 
आशिकी फिल्म के कलाकारों की बात की जाए तो इसमें खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे (Khesari Lal yadav and Amrapali Dubey) के अलावा कुणाल सिंह, प्रकाश जैश समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में होंगे. 

Trending news