अंकुश राजा और शिल्पी राज के नए भोजपुरी सॉन्ग 'बन के कहार' ने मचाया बवाल, VIDEO VIRAL
Advertisement
trendingNow11075581

अंकुश राजा और शिल्पी राज के नए भोजपुरी सॉन्ग 'बन के कहार' ने मचाया बवाल, VIDEO VIRAL

भोजपुरी सिने वर्ल्ड की आवाज की मल्लिका शिल्पी राज और बेहतरीन अभिनेता और सिंगर अंकुश राजा के गानों को सुनकर भोजपुरी के दर्शक वैसे भी दीवाने हो जाते हैं. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए शिल्पी राज और अंकुश राजा का याह गाना इस भरी शीतलहरी में बोनस है.

अंकुश राजा और शिल्पी राज के नए भोजपुरी सॉन्ग 'बन के कहार' ने मचाया बवाल, VIDEO VIRAL

Patna: भोजपुरी सिने वर्ल्ड की आवाज की मल्लिका शिल्पी राज और बेहतरीन अभिनेता और सिंगर अंकुश राजा के गानों को सुनकर भोजपुरी के दर्शक वैसे भी दीवाने हो जाते हैं. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए शिल्पी राज और अंकुश राजा का याह गाना इस भरी शीतलहरी में बोनस है. इस गाने को सुनकर गारंटी है की आपके पसीने छुट जाएंगे. 

शिल्पी राज और अंकुश राजा के इस भोजपुरी गाने 'बन के कहार' ने रिलीज के साथ ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. इस गाने के बोल 'शादी दोसरा से हम कलेहब तू का करबा हो, प्यार करब की तू देखी जरब हो' दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने के बोल दर्शकों को जितना पसंद आ रहा है इसका वीडियो दर्शकों को उतना ही मनोरंजक लग रहा है. इश गाने के वीडियो को देखकर आप बॉलीवुडिया एहसास से भर जाएंगे. वीडियो में अंकुश राजा और अभिनेत्री के बीच की केमिस्ट्री जानलेवा है और इसने यूट्यूब का तापमान बढ़ा दिया है. 

शिल्पी राज और अंकुश राजा के इस भोजपुरी गाने 'बन के कहार' को वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस वीडियो को यहां यूट्यूब पर रिलीज के बाद से ही धड़ाधड़ सर्च किया जा रहा है. इस वीडियो को अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है वहीं इस वीडियो को 15 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 

ये भी पढ़ें- 'मुझे नौलाखा मंगा दे रे' का भोजपुरी वर्जन रिलीज, VIDEO ने मचाया तहलका

शिल्पी राज और अंकुश राजा के इस भोजपुरी गाने 'बन के कहार' के बोल गरादा सियादी ने लिखा है, वहीं इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इस गाने के वीडियो को आर्यन देव ने डायरेक्ट किया है. जबकि वीडियो को शुभम बाबू ने एडिट किया है. आप इस गाने को यहां देख सकते हैं. 

Trending news