सारी लाल यादव और प्रीति विश्वास की फिल्म 'राजा जानी' का दूसरा रोमांटिक गाना 'मलगजरी रे' भी यूट्यूब पर फिर से धमाल मचा रहा है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने में प्रीति विश्वास बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपनी अदाओं से भोजपुरी के दर्शकों को घायल कर दिया है.
Trending Photos
Patna: Khesari Lal Yadav Priti Biswas Romantic Bhojpuri song: भोजपुरी सिनेमा में अपने अभिनय और गायकी के दमपर अपने आप को मेगास्टार बना चुके खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने चाहे कोई भी हों रिलीज के साथ इनके वायरल होने की गारंटी होती है. खेसारी लाल यादव को चाहनेवालों की संख्या भोजपुरी में करोड़ों में है.
खेसारी लाल यादव की फिल्म 'राजा जानी' के दो रोमांटिक गाने तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहे हैं. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ प्रीति विश्वास, देवोस्मिता, आनंद मोहन, गोपाल राय, संजय महानंदा, नीलम और देव ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में खेसारी लाल यादव के अपोजिट भोजपुरी सिनेमा की हॉट और ग्लैमरस अभिनेत्री प्रीति विश्वास (Priti Biswas) नजर आ रही हैं.
फिल्म 'राजा जानी' का पहला रोमांटिक गाना 'वीडियो कैमरा वाला' एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है, गाने का वीडियो बेहद शानदार और इस वीडियो में आप प्रीति विश्वास की अदाएं देख उनके दीवाने हो जाएंगे. गाने को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जहां इसे अब तक 19,994,980 से ज्यादा व्यूज और 41K के करीब लाइक्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: धमाल मचाने आ गया पवन सिंह और अनुपमा यादव का भोजपुरी गाना 'एहि खातिर आरा अईले'
वहीं खेसारी लाल यादव और प्रीति विश्वास की फिल्म 'राजा जानी' का दूसरा रोमांटिक गाना 'मलगजरी रे' भी यूट्यूब पर फिर से धमाल मचा रहा है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने में प्रीति विश्वास बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपनी अदाओं से भोजपुरी के दर्शकों को घायल कर दिया है.
फिल्म 'राजा जानी' के इस गाने को भी Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जहां इसे अब तक 17,264,179 से ज्यादा व्यूज और 36K के करीब लाइक्स भी मिले हैं. इस फिल्म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद हैं जबकि फिल्म का निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है. इस फिल्म का संगीत धनंजय मिश्रा ने दिया है. जबकि फिल्म के गीत प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखे हैं.