बिलकुल नए अवतार में नजर आईं काजल राघवानी, इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा VIDEO
topStories1hindi486525

बिलकुल नए अवतार में नजर आईं काजल राघवानी, इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा VIDEO

Worldwide Records Bhojpuri द्वारा यूट्यूब चैनल पर 26 दिसंबर को अपलोड किए गए इस गाने को अब तक 1,825,259 बार देखा जा चुका है.

बिलकुल नए अवतार में नजर आईं काजल राघवानी, इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा VIDEO

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा राजल राघवानी का वीडियो आए दिन इंटरनेट पर वायरल होता रहता है. इन दिनों इनका और वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है, जो उनकी फिल्म 'बलमजी आई लव यू' के गाने 'अढ़ाई बजे' का है. पिछले साल रिलीज हुई काजल की इस फिल्म में वह खेसारीलाल यादव के साथ नजर आई थीं. अब यह गाना इंटरनेट पर तेजी के साथ देखा जा रहा. Worldwide Records Bhojpuri द्वारा यूट्यूब चैनल पर 26 दिसंबर को अपलोड किए गए इस गाने को अब तक 1,825,259 बार देखा जा चुका है. 


लाइव टीवी

Trending news