रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया निरहुआ और आम्रपाली का यह गाना, देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow1487817

रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया निरहुआ और आम्रपाली का यह गाना, देखें VIDEO

फिल्म की शूटिंग चार अलग-अलग चरणों में मुंबई, नेपाल और लंदन सहित कई देशों में हुई है.

इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 683,720 बार देखा जा चुका है.
इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 683,720 बार देखा जा चुका है.

नई दिल्ली: इंटरनेट पर हिंदी फिल्मों की तरह अब भोजपुरी फिल्मों के भी गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी क्रम में भोजपुरी फिल्मों के मशहूर एक्टर दिनेशलाल यादव निरहुआ की बहुचर्चित फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' का एक गाना 'चेहरा तोहार' यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है. गाने में निरहुआ के साथ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी काफी जम रही है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल द्वारा 9 जनवरी को इस गाने को रिलीज किया गया. 

लंदन सहित कई देशों में हुई है शूटिंग
इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 683,720 बार देखा जा चुका है. गौरतलब है कि पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी 'निरहुआ चलल लंदन' के निर्माता है सोनू खत्री जबकि सह निर्माता हैं वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स और प्रस्तुतकर्ता हैं अनिल काबरा. फिल्म की शूटिंग चार अलग-अलग चरणों में मुंबई, नेपाल और लंदन सहित कई देशों में हुई है. भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और एक्‍ट्रेस आम्रपाली की जोड़ी काफी हिट है. इस फिल्‍म में भी निरहुआ के साथ आम्रपाली बेहद अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं. 

फिल्म के निर्देशक हैं चंद्रा पंत
बड़े बजट की इस फिल्म के निर्देशक हैं चंद्रा पंत जबकि फिल्म में जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, मनोज सिंह टाईगर, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान आदि मुख्य भूमिका में हैं. फ़िल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, लेखक संतोष मिश्रा और प्रचारक उदय भगत हैं.

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;