शूटिंग सेट से LEAK हुईं आमिर खान की PHOTOS, 'फॉरेस्ट गंप' के टॉम हैंक्स को दे रहे मात!
Advertisement
trendingNow1606857

शूटिंग सेट से LEAK हुईं आमिर खान की PHOTOS, 'फॉरेस्ट गंप' के टॉम हैंक्स को दे रहे मात!

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)' के शूटिंग सेट से उनकी कुछ तस्वीरें LEAK हो चुकी हैं....

सभी फोटो साभार: INSTAGRAM@Aamirkhanfans

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)' की शूटिंग में बिजी हैं. जहां बीते दिनों आमिर ने खुद ही अपने सरदार लुक वाली फोटो फैंस के साथ शेयर की थी वहीं अब उनके शूटिंग सेट से उनकी कुछ तस्वीरें लीक हो चुकी हैं. 

इन तस्वीरों में आमिर खान (Aamir Khan) का फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)' का नया लुक सामने आ गया है. आमिर खान (Aamir Khan) की इन तस्वीरों को देखकर लोग काफी हैरत में हैं. क्योंकि इन तस्वीरों में आमिर 'फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump)' के टॉम हैंक्स (Tom Hanks) को मात दे रहे हैं. 

fallback

आमिर इन दिनों अपनी इस आगामी फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में कर रहे हैं. उनके फैंस पेज पर अब ये तस्वीरें छाई हुई हैं. जिनमें वह बड़ी-बड़ी दाढ़ी और लंबे बाल के साथ कैप लगाए नजर आ रहे हैं. उनके शरीर पर काफी धूल नजर आ रही है. 

fallback

जिसके चलते यह समझ आ रहा है कि आमिर फिल्म का अंतिम भाग पहले शूट कर रहे हैं. क्योंकि इन तस्वीरों में आमिर का गेटअप 'फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump)' के सेकेंड हाफ में नजर आए टॉम हैंक्स (Tom Hanks) की तरह दिख रहे हैं. 

fallback

'फॉरेस्ट गंप' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक
बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म ने 6 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते थे. टॉम हैंक्स को इसके लिए लगातार दूसरा बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. 

ये वीडियो भी देखें:

बॉलीवुड की अन्‍य खबरें पढ़ें

Trending news