Video : फोटोग्राफर्स की क्लिक-क्लिक से परेशान हुईं आराध्या बच्चन, बोलीं- 'अब बस भी करो'
पैपराजी को फोटो देते समय आराध्या क्लिक से इतना परेशान हो गईं कि फनी अंदाज में बोल पड़ीं अब बस करो.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की हाई प्रोफाइल वेडिंग के बाद 10 मार्च को मुंबई के जियो पार्क में आकाश और श्लोका का वेडिंग रिसेप्शन रखा गया. अंबानी फैमिली के इस फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा, स्पोर्टस और राजनीति के जाने-माने चेहरे भी नजर आए हैं. इस शादी और रिसेप्शन पार्टी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन सबमें सबसे मजेदार वीडियो आराध्या बच्चन का है. पैपराजी को फोटो देते समय आराध्या क्लिक से इतना परेशान हो गईं कि फनी अंदाज में बोल पड़ीं अब बस करो. आराध्या का ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.
आकाश-श्लोका की शादी समारोह में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, विद्या बालन, अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय बच्चन सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे भी नजर आएं. लेकिन पैपराजी का ध्यान बटोरा नन्हीं सी आराध्या ने जिन्होंने फोटो सेशन से परेशान होकर मीडियावालों को कह दिया, 'अब बस.' आराध्या का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
Video Viral : बेटे की शादी में कृष्ण भजन पर झूमकर नाचीं नीता अंबानी
ट्विटर पर एक फैन ने आराध्या के अंदाज के बारे में लिखते हुए कहा कि आराध्या ने जैसे ही कहा बस करो मेरी हंसी छूट गई.
Aaradhya actually said BAS KARDO in the end and that’s why they are laughing. I can’t
— Manischa (@maanischaa) March 10, 2019
इतना ही नहीं एक यूजर ने नन्हीं आराध्या के पैपराजी को दिए जवाब को अब तक का सबसे बेस्ट रिएक्शन बताया है.
Aishwarya Rai Bachchan & Abhishek Bachchan’s daughter Aaradhya Bachchan’s reaction to paparazzi is EPIC; WATCH pic.twitter.com/mb6gox8X9h
— Nitish Shekhar (@nitzrulzx412) March 10, 2019
बता दें कि इस फोटोशूट के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन भी बेटी आराध्या के इस मस्ती भरे अंदाज को देखकर हंसे भी नहीं रह सके. अंबानी परिवार की शादी के जश्न में पूरा बच्चन परिवार नजर आया, जहां अभिषेक-ऐश्वर्या बेटी के साथ पहुंचे तो वहीं अमिताभ और जया बेटी श्वेता नंदा के साथ नजर आए.