Cannes 2019 में भारतीय फिल्मनिर्माता अच्युतानंद द्विवेदी को मिला तीसरा पुरस्कार
Advertisement
trendingNow1527915

Cannes 2019 में भारतीय फिल्मनिर्माता अच्युतानंद द्विवेदी को मिला तीसरा पुरस्कार

इस साल की फिल्म का थीम ‘वी आर व्हाट वी ईट’ रखा गया था. इसमें भोजन से जुड़ी हुई विविधता, सूचना और अनुभव पर आधारित फिल्मों को शामिल किया गया.

फिल्मनिर्माता का जन्म मुंबई में हुआ और वह वहीं पले-बढ़े हैं. लेकिन अब पुडुचेरी में रहते हैं. (फोटो साभार:Youtube/Film Companion)

कान: भारतीय फिल्मनिर्माताओं के लिए 72वें कान फिल्म महोत्सव निराशानजक रहा है क्योंकि आधिकारिक तौर पर किसी भी फिल्म की एंट्री इस साल नहीं हुई. लेकिन अच्युतानंद द्विवेदी ने ‘सीड मदर’ के लिए तीसरा पुरस्कार जीत कर भारतीय दर्शकों को एक खुशखबरी दे दी. उनकी तीन मिनट की फिल्म ’सीड मदर’ को शुक्रवार की रात में ‘इंटरनेशनल सेक्शन ऑफ नेसप्रेसो टैलेंट्स 2019’ श्रेणी में तीसरा पुरस्कार दिया गया. कान समालोचक सप्ताह में ‘इंटरनेशनल सेक्शन ऑफ नेसप्रेसो टैलेंट्स’ का आयोजन सालाना किया जाता है. इस कैटेगरी में सिर्फ वही फिल्में होती हैं जिसे वर्टिकल 9/16 के फॉर्मेट में शूट किया गया हो.

इस साल की फिल्म का थीम ‘वी आर व्हाट वी ईट’ रखा गया था. इसमें भोजन से जुड़ी हुई विविधता, सूचना और अनुभव पर आधारित फिल्मों को शामिल किया गया. इस वर्ग में 47 देशों से 371 वीडियो आए थे. द्विवेदी की फिल्म ‘ सीड मदर’ में महाराष्ट्र की एक महिला राहिबाई सोमा पोपेरे की कहानी है. वह स्थानीय बीजों और पारंपरिक तरीके से महाराष्ट्र के गांवों में खेती को आगे बढ़ाने का काम करती हैं.

फिल्मनिर्माता का जन्म मुंबई में हुआ और वह वहीं पले-बढ़े हैं. लेकिन अब पुडुचेरी में रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने महसूस किया कि मुंबई के जीवन की जो रफ्तार है, वह मुझे खत्म कर रही है.’’ द्विवेदी को पोपेरे के बारे में उस समय पता लगा था जब वह उनसे अच्छी बीज के बारे में पता कर रहे थे.

Trending news