अमिताभ बच्चन के लिए खुद को 'मनहूस' मानता था ये एक्टर, बिग बी को दे डाली थी चेतावनी
Advertisement
trendingNow12315995

अमिताभ बच्चन के लिए खुद को 'मनहूस' मानता था ये एक्टर, बिग बी को दे डाली थी चेतावनी

Amitabh Bachchan: इस एक्टर की अमिताभ बच्चन के साथ कुछ फिल्मों को लेकर बात हुई, लेकिन वह फिल्में कभी बन ही नहीं पाईं. ऐसे में यह एक्टर खुद को अमिताभ बच्चन के लिए 'मनहूस' मानने लगा था. उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपने साथ काम ना करने की चेतावनी तक दे डाली थी.

आखिर कौन है ये एक्टर?

Amitabh Bachchan: एक्टर एमएम फारुकी (MM Faruqui) का करियर चार दशक के करीब का रहा है. अपने छोटे कद के कारण इस एक्टर को लिलिपुट के नाम से जाना गया. लिलिपुट ने अपने करियर और जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे. हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की अपनी असफल कोशिशों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वह खुद को अमिताभ बच्चन के लिए 'मनहूस' मानते थे और इसके लिए उन्होंने बिग बी को चेतावनी भी दे दी थी. 

लिलिपुट (Lilliput) ने बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की नाकाम कोशिशों के बारे में बात की. एक्टर ने कहा, ''मैं ताश खेल रहा था, जब मुझे सुभाष घई  (Subhash Ghai) का फोन आया. उन्होंने मुझसे उनके ऑफिस में मिलने के लिए कहा. मेरे पास बांद्रा जाने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए जिन लोगों के साथ मैं ताश खेल रहा था, उनमें से एक मुझे वहां ले गया. सुभाष जी ने मुझे कहा, 'मैं एक फिल्म बना रहा हूं, शेरबहादुर. और उसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हीरो होंगे और तुम विलेन.''

अनंत अंबानी को लेकर मंदिर पहुंचे जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर, पिछली सीट पर बैठे दिखे वीर पहाड़िया

'अमित जी की तबीयत ठीक नहीं थी और फिल्म नहीं बनी'
उस समय लिलिपुट पहले से ही 'सागर', 'अमीर आदमी' और 'शरारत' जैसी फिल्मों पर काम कर रहे थे और कई अन्य फिल्मों के लिए साइन भी कर चुके थे. सुभाष घई ने जोर देकर कहा कि शेरबहादुर की रिलीज से पहले किसी भी ऑन-स्क्रीन इमेज से बचने के लिए उन्हें उन प्रोजेक्ट्स को छोड़ देना चाहिए. लिलिपुट ने कहा, ''मेरी क्या औकात थी? मैं उन लोगों से कैसे कह सकता हूं, जिन्होंने फिल्म की शूटिंग की थी कि वे इसे रिलीज न करें? जूता दिलइएगा क्या? मैंने शेरबहादुर के लिए जो साइन किए थे, उन्हें छोड़ दिया, लेकिन वह ठंडे बस्ते में चली गई और मुझे बिना काम के छोड़ दिया गया. अमित जी की तबीयत ठीक नहीं थी और फिल्म नहीं बनी.''

कौन है ये लड़की, जिसे देख फैन्स को आई मधुबाला की याद? सोशल मीडिया पर अदाएं ले आईं तूफान

'मेरे साथ एक्टिंग करने की कोशिश मत कीजिए!'
लिलिपुट को अमिताभ बच्चन के साथ एक और फिल्म 'आशियाना' में अभिनय करना था, लेकिन वह प्रोजेक्ट भी सफल नहीं हो पाया, जिससे उन्हें निराशा महसूस हुई. इसकी वजह से लिलिपुट खुद को 'मनहूस' मानने लगे. लिलिपुट ने बताया, ''मैंने अमित जी को मुंह पे बोला, 'मेरे साथ एक्टिंग करने की कोशिश मत कीजिए!''

सालों बाद 'बंटी और बबली' में किया अमिताभ के साथ काम
सालों बाद जब निर्देशक शाद अली ने उनसे 'बंटी और बबली' के लिए संपर्क किया, तो उन्हें संदेह हुआ. पिछले अनुभवों को झेल चुके अभिनेता ने शाद को चेतावनी दी और कहा, ''मैं मनहूस हूं. अमित जी के साथ मेरी फिल्म बनती नहीं है, तुम्हारी भी नहीं बनेगी.'' शाद ने जवाब दिया कि वह अंधविश्वासों में विश्वास नहीं करते और फिल्म के साथ आगे बढ़े.

Trending news