माधवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उतने ही एक्टिव हैं उनके फैन्स, जो माधवन का यह फोटो देख सकते में आ गए. लेकिन अपने फैन्स की बेचेनी देखते हुए माधवन ने अपने फैन्स को यह भी साफ कर दिया कि वह अब ठीक हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: एक्टर आर. माधवन की हाल में ही कंधे की सर्जरी हुई है और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. माधवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उतने ही एक्टिव हैं उनके फैन्स, जो माधवन का यह फोटो देख सकते में आ गए. लेकिन अपने फैन्स की बेचेनी देखते हुए माधवन ने अपने फैन्स को यह भी साफ कर दिया कि वह अब ठीक हैं. माधवन ने अस्पताल के बिस्तर से अपनी एक फोटो शेयर की है.
अपनी फोटो पर माधवन ने लिखा, 'कंधे की सर्जरी हो गई है. फाइटर ट्रैक पर वापस आ गया है. मैं अपना सीधा हाथ महसूस नहीं कर पा रहा था.'
इसके बाद फैन्स की दुआओं का तांता लग गया.
Get well sooon Maddy
— Trisha Krishnan (@trishtrashers) February 26, 2018
get well soon brother :)
— Rajasekar (@sekartweets) February 26, 2018
Get well soon tiger !!
— Kabir Sawant (@TheAmitSadh) February 26, 2018
Get well soon brother...
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) February 26, 2018
OMG..my prayers with you Maddy.....get well soon my heartthrob
Om Namah Shivaye
Once you come out of this healing phase..pl..upload a video waving ur right hand..to us...ur mad mad mad life time fans...— smita (@smita_muk) February 26, 2018
Omg Get well soon sir
— Actormadhavan_FC (@ActormadhavanFC) February 26, 2018
बता दें कि इन दिनों आर. माधवन वेब थ्रिलर सीरीज 'ब्रीद' में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में माधवन के लुक और अंदाज की काफी तारीफ हो रही है. इसके साथ ही वह जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'चंदा मामा दूर के' में नजर आएंगे. यह भारत की पहली स्पेस फिल्म होगी.