कादर खान के गुजर जाने की खबर सुनी तो ऐसा था उनकी ऑनस्क्रीन बेटी का रिएक्शन
topStories1hindi484789

कादर खान के गुजर जाने की खबर सुनी तो ऐसा था उनकी ऑनस्क्रीन बेटी का रिएक्शन

कनाडा के टोरंटो स्थित एक अस्पताल में लंबे समय से बीमारी का इलाज करा रहे कादर खान का मंगलवार को निधन हो गया.

कादर खान के गुजर जाने की खबर सुनी तो ऐसा था उनकी ऑनस्क्रीन बेटी का रिएक्शन

मुंबई: दिवंगत दिग्गज एक्टर कादर खान के साथ 'दुल्हे राजा', 'आतिश: फील द फायर' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रवीना टंडन का कहना है कि वह हमेशा उनकी कॉमिक टाइमिंग पर हैरान रह जाती थीं. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा पर्दे और टेक के बीच उनकी विद्वता पर उनकी कॉमिक टाइमिंग को देख हैरान रह जाती थी. वह एक विद्वान और एक मनोरंजक थे, जो मनोरंजन जगत में बहुत कम ही देखने को मिलता है."


लाइव टीवी

Trending news