अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन स्टारर 'पानीपत (Panipat)' को लेकर अफगानिस्तान सरकार ने चिंता जताई है...
Trending Photos
नई दिल्ली: कल रिलीज हुए संजय दत्त (Sanjay Dutt), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर 'पानीपत (Panipat)' के ट्रेलर के सामने आते ही यह ट्रेंडिंग में आ गया. लेकिन जहां एक ओर दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है वहीं अफगानिस्तान सरकार ने इस फिल्म को लेकर चिंता जाहिर की है.
इस मामले में अफगान सरकार ने फिल्म 'पानीपत (Panipat)' के निर्माताओं के साथ बात की और इसके बारे में अपनी चिंताओं को उठाया. अफगान सूत्र बताते हैं, 'फिल्म का समय सही नहीं है. क्योंकि फिल्म गुजरे दौर में हुई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है'.
बता दें कि यह एक ऐतिहासिक आधार पर बनी फिल्म है, जो सदाशिव राव भाऊ की अगुवाई में मराठा साम्राज्य के नेतृत्व और अफ़गानिस्तान के राजा अहमद शाह अब्दाली की सेनाओं के बीच लड़े गए युद्ध पर आधारित है.
फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृति सेनन के साथ मोहनीश बहल, पद्मनी कोल्हापुरे और जीनत अमान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. पानीपत 6 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है.