Video: जब ऐश्‍वर्या और अभिषेक की सगाई की खबर आई सामने, ये था ऋतिक रोशन का रिएक्‍शन
topStories1hindi485253

Video: जब ऐश्‍वर्या और अभिषेक की सगाई की खबर आई सामने, ये था ऋतिक रोशन का रिएक्‍शन

हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान ऐश्वर्या ने जिंदगी के इन पलों के बारे में बात की

Video: जब ऐश्‍वर्या और अभिषेक की सगाई की खबर आई सामने, ये था ऋतिक रोशन का रिएक्‍शन

नई दिल्‍ली: ऐश्‍वर्या राय को अभिषेक बच्‍चन की दुल्‍हनिया बने कई साल हो चुके हैं. लेकिन उस समय अभिषेक ने उन्‍हें कैसे प्रपोज किया उस पल की यादें उनके दिमाग में आज भी ताजा हैं. हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान अपनी जिंदगी के इन पलों के बारे में बात की. सामने आए एक वीडियो में ऐश्‍वर्या से जब पूछा गया कि क्‍या उन्‍हें वह पल याद है जब अभिषेक ने उन्‍हें प्रपोज किया था, तो ऐश्‍वर्या ने कहा, 'बिलकुल, मुझे वो पल पूरी तरह याद है.' इस इंटरव्‍यू के सामने आए एक वीडियो में ऐश्‍वर्या यह भी बताती दिख रही हैं कि 2008 में जब वह अपनी फिल्‍म 'जोधा-अकबर' की शूटिंग कर रही थीं और कैसे उनके को-स्‍टार ऋतिक रोशन और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने इस खबर पर रिएक्‍ट किया था. 


लाइव टीवी

Trending news