अजय देवगन के अलावा फिल्म में तब्बू, रकुलप्रीत और आलोकनाथ भी नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : अभिनेता अजय देवगन ने मंगलवार को ‘दे दे प्यार दे’ के सह-कलाकार आलोक नाथ के खिलाफ लगे #मीटू संबंधी आरोपों पर टिप्पणी करने से मना कर दिया. लेखिका विन्ता नन्दा ने पिछले साल आलोकनाथ पर बलात्कार के आरोप लगाए थे.
निर्माता लव रंजन से जब इस मामले पर सवाल किया गया तो देवगन ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए कहा, 'यह इस पर बात करने के लिए सही जगह नहीं है.' उन्होंने कहा, 'जिनकी आप बात कर रहे हैं वह फिल्म उसके पहले (उन पर आरोप लगने से पहले) पूरी हो गई थी.'
Video : बर्थडे पर अजय देवगन ने फैंस को दिया गिफ्ट, रिलीज हुआ 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर
Half Century poori ho gayi! Meri taraf se chhota sa gift- #DeDePyaarDeTrailerhttps://t.co/XGA2gLupfc@DeDePyaarDe #Tabu @Rakulpreet @AkivAli@TSeries @LuvFilms @itsBhushanKumar @luv_ranjan @gargankur
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 2, 2019
देवगन ने यह बयान फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर दिया. फिल्म का ट्रेलर अजय देवगन के 50वें जन्मदिन पर लॉन्च किया गया. फिल्म में तब्बू और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी. अकीव अली के निर्देशन में बनी 'दे दे प्यार दे' 17 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.