Akshay Kumar को लेकर शॉकिंग खबर आई है. खिलाड़ी कुमार हाल ही में अपनी अमकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान एक्टर के पैर में चोट आ गई बावजूद इसके वो शूटिंग करते रहे.
Trending Photos
Akshay Kumar Injured: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) 6 फ्लॉप फिल्में होने के बाद अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं. अक्षय वो हर कोशिश कर रहे हैं कि वो फिर से सिनेमाजगत में एक साल में कई हिट देने वाले मुकाम को हासिल कर लें. ऐसे में अक्षय ना तो अपने शरीर पर लगी चोट को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं और ना ही अपने आराम को. इस बात का सबूत लेटेस्ट रिपोर्ट है जिसमें कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार हाल ही में अपनी अमकमिंग फिल्म के एक्शन सीन के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए, बावजूद इसके वो एक्शन सीन की शूटिंग करते रहे.
'बड़े मियां छोटे मियां' की कर रहे शूटिंग
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) की शूटिंग में बिजी हैं. इसी फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान खिलाड़ी कुमार के घुटने में चोट लग गई. लेकिन ये चोट भी एक्टर तो एक्शन सीन करने से रोक नहीं पाई. हालांकि मेकर्स ने कुछ वक्त के लिए शूटिंग को रुकवा दिया था. लेकिन अक्षय कुमार ने एक्शन सीन्स को चोट के बावजूद भी पूरा किया. यहां तक कि उन्होंने खतरनाक सीक्वेंस की शूटिंग भी पूरी कर ली है.
15 करोड़ का था एक्शन सीन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने एक्शन सीन पर करीबन 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस एक्शन सीन को Craig Macrae ने डिजाइन किया है.
छड़ी के सहारे चल रहे अक्षय कुमार
रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अब भी फिल्म की शूटिंग सभी सावधानियों के साथ कर रहे हैं. लेकिन उनके पैर की चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है और वो छड़ी के सहारे चल रहे हैं. आपको बता दें, अक्षय कुमार के हाथ एक और बिग बजट फिल्म लगी है. ये कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं. खास बात है कि अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी काफी हिट रही है. इनकी सारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे