Trending Photos
Akshay Kumar Gutkha Ad Dispute: गुटखा का विज्ञापन करने को लेकर पिछले कई दिनों से आलोचना में घिरे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने फैंस से माफी मांगी है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर कहा कि वे अपने फैंस की भावनाओं की कद्र करते हैं और इस विज्ञापन से अपने कदम वापस लेते हैं.
ट्विटर पर जारी पोस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा, 'मेरे सभी फैंस और शुभ चिंतकों से मैं माफी मांगना चाहूंगा. कुछ दिनों से आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. हालांकि मैने कभी तंबाकू को कभी एंडोर्स ना किया है ना आगे कभी करूंगा. विमल इलाइची से मेरे एसोशिएशन के बाद आपकी भावनाओं की मैं सराहना करता हूं. इसलिए पूरी विनम्रता के साथ मैं अपनी कदम वापस लेता हूं.'
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 20, 2022
बॉलीवुड एक्टर ने इस पोस्ट में आगे लिखा, 'मैंने फैसला किया है कि इस विज्ञापन से हासिल हुई सारी रकम को मैं एक नेक काम में लगाऊंगा. हालांकि मेरी माफी के बाद तंबाकू ब्रांड आगे भी इस एड का इस्तेमाल करता रहेगा, जब तक कि मेरे कॉन्ट्रैक्ट की लीगल सीमा पूरी नहीं हो जाती. लेकिन मैं आप सब से वादा करता हूं कि मैं सोच समझकर अपने आगे के विकल्पों को चुनूंगा. इसके बदले मैं आप सभी से आपके प्यार और शुभकामनाएं चाहूंगा.'
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘जब आप कोई विज्ञापन करते हैं तो ये आपकी व्यक्तिगत चॉइस है. तब आप ये भी देखते हैं कि इसका कितना नुकसान होता है. मैं खुद के लिए यही कहूं कि मैं इलायची का विज्ञापन करता हूं. एक्टर ने कहा कि मेरा मानना है कि दिक्कत ऐड में नहीं है, अगर कोई चीज इतनी गलत है तो फिर वो बिकनी ही नहीं चाहिए ना. लोग उसे खरीद ही क्यों रहे हैं.’
बताते चलें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक गुटखा कंपनी के उत्पाद के विज्ञापन की वजह से आलोचनाओं में घिरे हुए थे. इस विज्ञापन में वे बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) और किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ गुटखा का प्रचार करते नजर आते हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर तीनों एक्टर्स के खिलाफ अभियान चला रखा है.
लोगों का कहना है कि सरकार ने तीनों कलाकारों को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित कर रखा है. यह देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है लेकिन वे कलाकार देश को आगे बढ़ाने में योगदान करने के बजाय गुटखा कंपनी के उत्पाद को प्रमोट करने में लगे हैं. कई लोगों ने उनकी फिल्मों का बहिष्कार करने और पद्मश्री अवार्ड वापस लेने की मांग भी की थी.
ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan Movie: शाहरुख की अगली फिल्म का नाम सुनकर हंसना मत, यहां जानिए DUNKI का क्या है मतलब
अब अक्षय कुमार की माफी के साथ माना जा रहा है कि यह विवाद (Akshay Kumar Gutkha Ad Dispute) यहीं पर खत्म हो जाएगा. अक्षय कुमार ने इस माफी के साथ ही फैंस से अपना साथ बनाए रखने का भी अनुरोध किया है.
LIVE TV