'मिर्जापुर' के लिए एक्टर अली फजल ने बंदूकों की दुकानों में बिताया समय, बदलना पड़ा नाम
topStories1hindi467697

'मिर्जापुर' के लिए एक्टर अली फजल ने बंदूकों की दुकानों में बिताया समय, बदलना पड़ा नाम

एक्टर अली फजल का कहना है कि उन्हें आगामी डिजिटल सीरीज 'मिर्जापुर' की शूटिग के लिए अपना नाम बदलना पड़ा था.

'मिर्जापुर' के लिए एक्टर अली फजल ने बंदूकों की दुकानों में बिताया समय, बदलना पड़ा नाम

मुंबई: एक्टर अली फजल ने 'मिर्जापुर' में अपने किरदार गुड्डू पंडित को जीवंत करने के लिए बनारस में बंदूक की दुकानों में समय बिताया. इससे पहले सभ्य और आम लड़के के किरदार निभाने वाले अली 'एमेजन प्राइम वीडियो ऑरीजिनल' और 'एक्सेल एंटरटेनमेंट' की रोमांचक एक्शन श्रंखला 'मिर्जापुर' में एक अलग अवतार में नजर आएंगे. बिना सोचे समझे गोली मारने वाले गुड्डू पंडित का रंग ढंग अपनाने के लिए अली बनारस के स्थानीय इलाकों में घूमे.


लाइव टीवी

Trending news