Amitabh Bachchan: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा में 55 साल पूरे हो चुके हैं और इस खास मौके की खुशी बिग बी ने काफी अलग अंदाज में अपने फैंस के साथ शेयर की, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उनका AI वर्जन देखने को मिल रहा है.
Trending Photos
Amitabh Bachchan 55 Years in Bollywood: हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने एक एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में अपने सफर का एक AI वर्जन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ को इंडस्ट्री में 55 साल पूरे हो चुके हैं और इस खास दिन की खुशी 81 साल के बिग बी ने अपने फैंस के साथ बड़े ही खास अंदाज में अपने फैंस के साथ शेयर की है.
AI वर्जन की इस फोटो तो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ' सिनेमा की अद्भुत दुनिया में 55 साल.. और एआई, मुझे इसके सही मायने देता है… ईएफ बी ने प्रेजेंट किया… सेल्फ मेड'. शेयर की गई तस्वीरों में बिग बी अपने सफल का रिप्रेजेंटेटिव बयां करते नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में उनकी एक आंख में एक कैमरा लेंस और उनके सिर से फिल्म की रीलें निकलती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में भी कुछ ऐसा ही देखने मिल रहा है, लेकिन बैकग्राउंड बहुत ही रंग-बिरंगा दिख रहा है.
T 4924 - 55 years in the wondrous world of Cinema .. and AI , gives me its interpretation ..
a presentation by Ef B .. self made pic.twitter.com/uQbyf8EjE8— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 16, 2024
अमिताभ बच्चन के इंडस्ट्री में 55 साल पूरे
इस तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही बिग बी के फैंस भी इंडस्ट्री में उनके 55 साल पूरे होने के खास मौके पर उनको कमेंट्स के जरिए बधाई दे रहे हैं और उनके प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में आई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू किया था. ‘जंजीर’ ने उनके करियर में उड़ान भरी और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी.
अभिनेता नहीं बहुमुखी कलाकार सदी के महानायक
इतना ही नहीं, बिग बी एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ बहुमुखी कलाकार भी हैं. जी हां, वे एक टीवी पर्सनैलिटी, राइटर, एक बैकग्राउंड सिंगर, नैरेटर और एक एक्स-पॉलिटिशियन भी हैं. अमिताभ ने 55 साल के करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अब वो जल्द ही प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म के रिलीज होने कै वेट कर रहे हैं.