रणवीर सिंह की '83' में हुई इस पंजाबी सिंगर की एंट्री, कपिल देव की बायोपिक से होगा बॉलीवुड डेब्यू
Advertisement
trendingNow1491829

रणवीर सिंह की '83' में हुई इस पंजाबी सिंगर की एंट्री, कपिल देव की बायोपिक से होगा बॉलीवुड डेब्यू

भारत के पहले क्रिकेट विश्व कप खिताब की जीत पर आधारित इस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं.

(फोटो साभार- Instagram)
(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : पंजाबी गायक एमी विर्क आगामी फिल्म '83' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने को लेकर बेहद खुश हैं. भारत के पहले क्रिकेट विश्व कप खिताब की जीत पर आधारित इस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. अपने उत्साह को विर्क ने ट्विटर पर जाहिर किया है. वह इस फिल्म में गेंदबाज बलविंदर सिंह संधु के किरदार में नजर आएंगे.

कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अपने किरदार और बॉलीवुड में नई पारी के लिए उत्साहित एमी ने ट्विटर पर लिखा, "सत श्री काल. आप सभी ने मुझे बेहद प्यार दिया और मैं बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हूं. शुकर वाहेगुरु."

रणवीर सिंह ने 'सिंबा' बनकर जीती पारी, अब 'गली ब्वॉय' उड़ाएंगे इतने विकेट!

रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म '83' में रणवीर को भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका में देखा जाएगा. यह फिल्म 2020 में अप्रैल में रिलीज होगी. इस फिल्म के अन्य किरदारों का चयन भी हो गया है और उनका खुलासा एक-एक कर किया जाएगा. 

(इनपुट : IANS)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;