अनुपम खेर और अभिनेत्री ईशा गुप्ता की फिल्म 'वन डे: जस्टिस डेलिवर्ड' फिल्म 28 जून को नहीं अब पांच जुलाई को रिलीज होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री ईशा गुप्ता की फिल्म 'वन डे: जस्टिस डेलिवर्ड' पांच जुलाई को रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 28 जून को रिलीज होने वाली थी. फिल्म निर्माताओं को समय पर सेंसर से क्लीयरेंस नहीं मिलने की वजह से फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ी दी है.
फिल्म की निर्माता स्वाति सिंह और निर्देशक अशोक नंदा ने संयुक्त तौर पर बयान दिया कि हमें समय पर सेंसर कट्स क्लीयरेंस नहीं मिला, जिसकी वजह से फिल्म के प्रिंट विदेशी वितरकों को नहीं भेजे जा सके. उन्होंने कहा कि हम दुनियाभर में एक ही दिन फिल्म रिलीज करना चाह रहे थे. इसलिए हमने निर्माता, निर्देशक और वितरकों की सहमति से फिल्म की रिलीज की तारीख अब पांच जुलाई रखी है.
New release date... #OneDay will now release on 5 July 2019... Stars Anupam Kher, Esha Gupta, Kumud Mishra, Zarina Wahab, Zakir Hussain, Rajesh Sharma and Murli Sharma... Directed by Ashok Nanda. pic.twitter.com/HXgiNVeUWU
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 24, 2019
एक्टिंग के बाद अब अनुपम खेर लिखेंगे आत्मकथा, अगस्त में हो सकती है लॉन्च
केतन पटेल, कमलेश सिंह और स्वाति द्वारा निर्मित और अशोक नंदा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जरीना वहाब, कुमुद मिश्रा, जाकिर हुसैन, राजेश शर्मा, दीपशिखा, मुरली शर्मा भी हैं. फिल्म की कहानी हाई प्रोफाइल व्यक्तियों के लापता होने की जांच करने वाले अपराध शाखा के विशेष अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है.