अर्जुन कपूर की फिल्म का दूसरा गाना 'वंदे मातरम' मंगलवार को आउट कर दिया है. इस गाने को पापोन और अल्तमस फरीदी ने गाया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं. अर्जुन ने मंगलवार फिल्म का गाना 'वंदे मातरम' की रिलीज किया है. इस गाने को रिलीज करने के बाद अर्जुन ने बुधवार को अपने फैंस से अपील की है कि वो देश के गुमनाम नायकों को सलाम करने और उन्हें याद करें. अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मैसेज पोस्ट करते हुए कहा कि वह देश के नागरिकों से समय निकालकर देश की सेवा करने वाले 'गुमनाम नायकों' को शुक्रिया अदा करने की गुजारिश कर रहे हैं.
अर्जुन कपूर की फिल्म का दूसरा गाना 'वंदे मातरम' मंगलवार को आउट कर दिया है. इस गाने को पापोन और अल्तमस फरीदी ने गाया है. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं. इस गाने को अब तक 28 लाख ज्यादा लोग देख चुके हैं.
'इंडियाज मोस्ट वांटेड' पर बोले अर्जुन कपूर, 'देश की रक्षा करने वालों की कहानी है फिल्म'
A song for our unsung heroes who serve the nation from the shadows, every single day! #VandeMataram out now - https://t.co/pH3pEouFRL#IndiasMostWanted @rajkumar_rkg @ItsAmitTrivedi @OfficialAMITABH @paponmusic #AltamashFaridi @foxstarhindi @raapchik_films @saregamaglobal #IMW
— Arjun Kapoor (@arjunk26) May 14, 2019
अर्जुन ने अपने वीडियो मैसेज में कहा कि मैंने कल 'वंदे मातरम' गाने को लॉन्च किया, जिसके बाद मुझे अहसास हुआ कि 'वंदे मातरम' का अर्थ अपने देश को सलाम करना है. उसके बाद से मैं यही सोच रहा हूं कि हम अपनी मातृभूमि के उन रखवालों को कभी सलाम नहीं करते हैं, जो वास्तव में हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं. हम उन्हें याद करने के लिए कभी वक्त नहीं निकालते और न ही उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं.
बता दें कि 23 मई को रिलीज हो रही फिल्म की कहानी एक आतंकवादी को पकड़ने के ऊपर रची गई है. अर्जुन अपनी चार साथियों की टीम के साथ नेपाल जाकर भारत के ओसामा को पकड़ने निकले हैं. ये मोस्ट वांटेड वो इंसान है जिसने भारत में 2007 से लेकर 2013 तक 52 ब्लास्ट किए और 433 लोगों की जान ले ली. फिल्म में विलेन के लुक को अभी तक रिवील नहीं किया गया है.