ढाका फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी ‘खेजड़ी’, किन्नर के संघर्ष की कहानी
topStories1hindi488404

ढाका फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी ‘खेजड़ी’, किन्नर के संघर्ष की कहानी

आशीष ने उम्मीद जताई कि खेजड़ी उनके करियर में एक बड़ा मील साबित होगी. 

ढाका फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी ‘खेजड़ी’, किन्नर के संघर्ष की कहानी

नई दिल्ली : किन्नर के जीवन संघर्ष पर आधारित फिल्म ‘खेजड़ी’ इसी सप्ताह ढाका फिल्म महोत्सव में दिखाई जा रही है. धारावाहिक ‘सिया के राम’ में राम बने आशीष शर्मा इसमें ‘किन्नर’ की भूमिका निभा रहे हैं जो समाज में अपनी जगह बनाने के लिए जद्दोजहद करता है. आशीष ने उम्मीद जताई कि खेजड़ी उनके करियर में एक बड़ा मील साबित होगी. 


लाइव टीवी

Trending news