15 साल की उम्र में Ayesha Takia बन गई थीं Brand Ambassador, लैदर जैकेट से करती हैं तौबा
Advertisement
trendingNow1881531

15 साल की उम्र में Ayesha Takia बन गई थीं Brand Ambassador, लैदर जैकेट से करती हैं तौबा

बॉलीवुड में कभी अपनी पहचान बनाने वाली आयशा टाकिया (Ayesha Takia) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कभी बॉलीवुड में अपनी क्यूट सी मुस्कान से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) आज 35 साल की हो गई हैं. आयशा आज फिल्मों से भले ही दूर हो चुकी हों लेकिन सोशल मीडिया पर वो आज भी अपने फैंस का मनोरंजन करती हैं. 

15 साल की उम्र में शुरू किया था करियर

अपने छोटे से फिल्मी करियर में बड़ी पहचान बनाने वाली आयशा (Ayesha Takia) का जन्म 10 अप्रैल 1986 को हुआ था. आयशा ने सिर्फ 15 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और कुछ ही दिन में आयशा को एक मिल्क ब्रांड ने अपना ब्रांड अंबेसडर बना लिया. 15 साल की उम्र में ही आयशा को बॉलीवुड से पहली फिल्म का ऑफर मिल गया. यह फिल्म थी 'सोचा ना था'.

पहली फिल्म को बनने में लगे तीन साल

एक्ट्रेस (Ayesha Takia Lesser known facts) इस फिल्म में अभय देओल (Abhay Deol) के अपोजिट थीं लेकिन इस फिल्म को बनाने में तीन साल लग गए. इससे पहले आयशा को दूसरी फिल्म 'टार्जन' मिल गई और वह पहली फिल्म से पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो गई.

बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का मिला था अवॉर्ड

आयशा (Ayesha Takia Photo) की इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और वत्सल सेठ नजर आए थे लेकिन एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया और अपनी पहली ही फिल्म के लिए आयशा को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस से नवाजा गया. उसके बाद आयशा को लगातार कई फिल्में मिलती चली गईं.

शादी के लिए बदला धर्म

आयशा (Ayesha Takia Biography) ने 'टार्जन' के बाद 'पाठशाला', 'डोर', 'दिल मांगे मोर', 'फूल एन फाइनल', 'शादी नंबर 1', 'शादी से पहले', 'सलाम ए इश्क' जैसी कई फिल्में दींं. लेकिन महज 23 साल की उम्र में आयशा ने 1 मार्च 2009 को मुंबई में अपने ब्वॉयफ्रेंड फरहान आजमी (Farhan Azmi) के साथ शादी रचाई. फरहान की हमसफर बनने के लिए आयशा ने अपना धर्म बदल लिया था. 

लैदर जैकेट नहीं पहनतीं आयशा

शादी से पहले आयशा और फरहान ने करीब 4 साल तक डेट किया था. फरहान समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अबू आजमी के बेटे हैं. एक्ट्रेस ने अपनी शादी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आयशा टाकिया शाकाहारी हैं. वह वेजिटेरियन जीवनशैली को इस तरह से पालन करती हैं कि वह लैदर जैकेट भी नहीं पहनतीं. 

VIDEO

यह भी पढ़ें- Vidyut Jamwal की अंग्रेजी सुधारने लगे Sidharth Shukla, एक्टर ने दिया ये जवाब 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news