Sunny Deol के परिवार में खुशियों के बीच पसरा मातम, इस करीबी का हुआ निधन
Advertisement
trendingNow11855608

Sunny Deol के परिवार में खुशियों के बीच पसरा मातम, इस करीबी का हुआ निधन

Gadar 2 की सक्सेस में डूबे देओल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.सनी देओल के करीबी का निधन हो गया है. इस खबर के आते ही पूरा परिवार गमगीन है. जानिए ये करीबी कौन है. 

सनी देओल के छोटे भाई बॉबी की सास का निधन

Bobby Deol Mother In Law Died: सनी देओल की 'गदर 2' (Gadar 2) की सक्सेस के जश्न में जहां पूरा देओल परिवार डूबा हुआ है तो वही इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल की सास मर्लिन आहूजा का निधन हो गया है. इस खबर से पूरा परिवार दुखी है. जानकारी के मुताबिक मर्लिन लंबे वक्त से बीमार थीं.

बॉबी देओल की नहीं रहीं सास
बॉबी देओल की वाइफ तान्या की मां मर्लिन आहूजा का निधन हो गया है. सूत्रों की मानें तो मर्लिन बीते कई दिनों से बीमार थीं और रविवार को देर शाम उनका निधन हो गया. बेटी तान्या के अलावा मर्लिन के दो और बच्चे हैं- विक्रम आहूजा और मुनीषा आहूजा.

 

fallback

जश्न के बीच आई दुखद खबर
रविवार को पूरा देओल परिवार 'गदर 2' फिल्म के जश्न में डूबा हुआ था. लेकिन बीमारी की वजह से तान्या की मां इस सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुई थीं और अचानक उनका देर शाम रविवार को ही निधन हो गया. तान्या की मां मुंबई में ही रहा करती थीं. मर्लिन की बात करें तो वो फैमिली बिजनेस से ताल्लुक रखती थीं. उनके पति देवेंद्र आहूजा सेन्चूरियन बैंक के टॉप बैंकर हुआ करते थे. यहां तक कि फाइनेंसर भी थे. इतना ही नहीं 20वीं सेन्चुरी फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भी थे.

मां की वजह से बिजनेस से जुड़ी हैं तान्या
बॉबी देओल की वाइफ तान्या की मां खुद भी बिजनेसवुमेन थीं. इसी वजह से तान्या भी बिजनेस से जुड़ी हुई हैं. तान्या फैशन डिजाइनर के अलावा इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि तान्या का खुद का अपना एक फर्नीचर ब्रांड है, जिसका नाम 'द गुड अर्थ' है. इतना ही नहीं तान्या ने कई फिल्मों के लिए कॉस्टयूम भी डिजाइन किया है.

 

Trending news