Video: चल गया भोजपुरी स्‍टार अक्षरा सिंह का जादू, 2018 में युवाओं के बीच बनीं पहली पसंद
topStories1hindi485357

Video: चल गया भोजपुरी स्‍टार अक्षरा सिंह का जादू, 2018 में युवाओं के बीच बनीं पहली पसंद

अक्षरा सिंह की जोड़ी इस साल से पहले पवन सिंह के साथ हिट मानी जाती थी. लेकिन अब यह जोड़ी साथ नहीं और अक्षरा इंडस्‍ट्री के कई सितारों के साथ काम करती नजर आ रही हैं. 

Video: चल गया भोजपुरी स्‍टार अक्षरा सिंह का जादू, 2018 में युवाओं के बीच बनीं पहली पसंद

नई दिल्‍ली: भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की स्‍टनिंग अदाकारा अक्षरा सिंह साल 2018 में पूरी तरह से छाई रहीं. अपने गानों, स्‍टेज शोज और फिल्‍मों को लेकर हमेशा उनकी चर्चा होते रही. चाहे सावन में भगवान भोले की भक्ति हो, छठी मैया के आराधना गीत या फिर रोमांटिक गाने, हर जगह अक्षरा ने इंडस्‍ट्री के मेल सिंगरों को जबरदस्‍त टक्‍कर दी है. बीते साल अक्षरा के कई गानों को यू-ट्यूब पर करोड़ों व्‍यूज मिले हैं और इन गानों को युवाओं में काफी पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं, इन दिनों काफी प्रचलित हो रहा वीडियो प्‍लेटफॉर्म टिक-टॉक पर भी  लोगों ने अक्षरा के गानों पर हजारों की संख्‍या में वीडियो बना कर अपलोड किए हैं. 


लाइव टीवी

Trending news