#FixedWinnerSidharth पर सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि अगर आपने सीजन 13 फॉलो किया होगा तो पता होगा कि यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. खुद पर उठने वाले हर सवाल का जवाब कोई नहीं दे सकता.
Trending Photos
नई दिल्ली : 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) का सीजन खत्म हो गया है. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) इस शो के विनर चुन लिए गए हैं, लेकिन उनकी इस जीत की खुशी थोड़ी कम होती दिख रही है. दरअसल, मेकर्स पर लोग आरोप लगा रहे हैं कि ये शो Fixed है और वे लोग बायस्ड भी हैं. इस पूरे मामले पर अब सिद्धार्थ ने चुप्पी तोड़ी है. एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में सिद्धार्थ ने बताया कि ये बहुत दुख की बात है कि लोग इस तरह सोचते हैं. ऐसी बातों पर आप क्या रिएक्ट कर सकते हैं. मैंने काफी मुश्किलों को पार करके ये टाइटल जीता है. उस पर कोई सवाल उठाता है तो दुख होता है, जो लोग ऐसा सोचते हैं तो मैं उनके लिए सॉरी फील करता हूं.
अखबार से बातचीत में सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि अगर आपने सीजन 13 फॉलो किया होगा तो पता होगा कि यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. खुद पर उठने वाले हर सवाल का जवाब कोई नहीं दे सकता.
सिद्धार्थ शुक्ला के विनर घोषित होते ही ट्विटर पर सिद्धार्थ के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई है. ट्विटर पर #FixedWinnerSidharth ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ लोग जमकर सिद्धार्थ के चुनाव को लेकर सवाल उठा रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि अग्रेसिव नेचर वाले सिद्धार्थ शुक्ला इस शो के विनर कैसे हो सकते हैं? रश्मि देसाई और आसिम रियाज को विनर बनने के लायक बताया जा रहा है. एक यूजर नयना पटेल ने लिखा- बधाई हो चैनल, आपने इस देश के युवाओं को सिखाया- शारीरिक मारपीट, गाली-गलौज और अश्लीलता को ताज से नवाजा जाता है. आप भी शुक्ला जैसे लोग जीवन में डिजर्व करते हैं. #FixedWinnerSidharth
वैसे फिनाले से पहले ही 'बिग बॉस 13' पर फिक्सड होने के आरोप लगने शुरू हो गए थे. सोशल मीडिया पर लोग ट्वीट करने लगे थे कि पारस 10 लाख रुपये लेकर बाहर चले जाएंगे और आरती सिंह कम वोट मिलने की वजह से शो से बाहर हो जाएंगी. सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर होंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही.
'बिग बॉस 13' की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें