बोमन ईरानी ने '3 इडियट्स' की शूटिंग को किया याद, कह दी बड़ी बात!
इस साल क्रिसमस पर '3 इडियट्स (3 Idiots)' फिल्म को 10 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर फिल्म में वीरू 'वायरस' सहस्त्रबुद्धे का किरदार निभाने वाले अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) ने फिल्म के शूटिंग के दिनों को याद किया.
Trending Photos

नई दिल्ली: इस साल क्रिसमस पर '3 इडियट्स (3 Idiots)' फिल्म को 10 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर फिल्म में वीरू 'वायरस' सहस्त्रबुद्धे का किरदार निभाने वाले अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) ने फिल्म के शूटिंग के दिनों को याद किया.
बोमन ने कहा, "मैं वास्तव में आश्चर्यचकित हूं कि लोगों ने वायरस जैसे नीरस किरदार को पसंद किया. वह काफी नकारात्मक था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि वायरस जैसा किरदार लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगा, लेकिन ऐसा लगता है कि जितनी बार लोग इस फिल्म को देखते हैं, किरदार से उतना अधिक जुड़ाव महसूस होने लगता है. मैं बहुत आभारी हूं कि फिल्म को इतना प्यार मिला."
उन्होंने आगे कहा, "यह फिल्म हमारे लिए काफी खास है, क्योंकि फिल्म उनके लिए भी खास है. दस साल हो गए."
More Stories
Comments - Join the Discussion