बोमन ईरानी ने '3 इडियट्स' की शूटिंग को किया याद, कह दी बड़ी बात!
इस साल क्रिसमस पर '3 इडियट्स (3 Idiots)' फिल्म को 10 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर फिल्म में वीरू 'वायरस' सहस्त्रबुद्धे का किरदार निभाने वाले अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) ने फिल्म के शूटिंग के दिनों को याद किया.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: इस साल क्रिसमस पर '3 इडियट्स (3 Idiots)' फिल्म को 10 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर फिल्म में वीरू 'वायरस' सहस्त्रबुद्धे का किरदार निभाने वाले अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) ने फिल्म के शूटिंग के दिनों को याद किया.