विवादों में फंसी 'चीट इंडिया', बदल गया इमरान हाशमी की फिल्म का नाम
topStories1hindi487533

विवादों में फंसी 'चीट इंडिया', बदल गया इमरान हाशमी की फिल्म का नाम

इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'चीट इंडिया' का शीर्षक सीबीएफसी की आपत्ति के बाद बदल दिया गया है. 

विवादों में फंसी 'चीट इंडिया', बदल गया इमरान हाशमी की फिल्म का नाम

नई दिल्ली : अभिनेता इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'चीट इंडिया' का शीर्षक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की आपत्ति के बाद बदल दिया गया है. अब फिल्म का नाम 'व्हाय चीट इंडिया' होगा. फिल्म के निमार्ताओं टी-सीरीज फिल्म्स, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और इमरान हाशमी फिल्म्स की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सीबीएफसी को 'चीट इंडिया' शीर्षक को लेकर चिंताएं थीं. हमने फिल्म में प्रस्तावित परिवर्तन के संबंध में परीक्षण एवं पुनरीक्षण समिति के साथ विस्तृत बातचीत की. चूंकि यह फिल्म इसी नाम के साथ एक साल से चर्चा में है और इससे भी महत्वपूर्ण बात इसका टीजर, ट्रेलर और टेलीविजन प्रोमो पहले ही मूल शीर्षक के साथ प्रमाणित हो चुके हैं. 


लाइव टीवी

Trending news