बता दें, लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार इसी गाने का था. इसलिए तो इस गाने के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. पहले इस फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया और अब एक-एक करके इसके गाने रिलीज किए जा रहे हैं. इसी क्रम में इस फिल्म का गाना 'मुन्ना बदनाम हुआ' भी रिलीज कर दिया गया है. बता दें, लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार इसी गाने का था. इसलिए तो इस गाने के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
20 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
हालांकि अभी सिर्फ इस गाने का ऑडियो वर्जन ही रिलीज किया गया है, लेकिन गाने को बोल ही इतने जबरदस्त हैं जो आपका दिल जीतने के लिए काफी हैं. बता दें, इस गाने को बादशाह, कमाल खान और ममता शर्मा ने मिलकर गाया है, जबकि संगीत साजिद वाजिद का है. यह फिल्म 2012 में आई 'दबंग' का सीक्वेल है. सलमान ने यह भी ऐलान किया है कि यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी. यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा एक और एक्ट्रेस की एंट्री हुई है, जो सलमान के करीबी दोस्त महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) हैं. सई इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. बता दें, 'दबंग 3' के निर्देशक प्रभुदेवा हैं और सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान इसके निर्माता हैं.