Rashmika Mandanna Deepfake Video Case: रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो केस में नया अपडेट सामने आया है. दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस केस के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो, नवंबर में एक्ट्रेस का एआई की मदद से फेक वीडियो बनाकर वायरल किया गया था.
Trending Photos
शनिवार को दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वायरल वीडियो केस में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पिछले कई दिनों से पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं. जहां 'एनिमल' एक्ट्रेस रश्मिका के चेहरे को आरोपियों ने ब्रिटिश इंफ्यूलेंसर जारा पटेल के साथ मोर्फ्ड किया गया था. इस केस में एक्ट्रेस की ओर से 10 नवंबर 2023 को FIR दर्ज करवायी थी.
Rashmika Mandanna Deepfake Video केस में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही इस मामले का मास्टर माइंड था. आरोपी पहले भी साइबर अपराथ से जुड़े कई मामलों में शामिल रहा है.
पुलिस ने दबोचा
हाल में ही खबर आई थी कि Rashmika Mandanna डीप फेक केस में पुलिस ने चार संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा है. ये वो लोग थे जिनपर आरोप था कि इन लोगों ने एक्ट्रेस का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. अब दो महीने की तमाम जांच पड़ताल और फुटप्रिंट्स के बाद पुलिस मुख्य आरोपी को दबोच पाई है.
#WATCH | Delhi: On main accused arrested in the case of deep fake profiles of actor Rashmika Mandana, DCP IFSO Unit Hemant Tiwari says, "..We've arrested the main accused identified as Eemani Naveen, 24, from Andhra Pradesh's Guntur. Laptop and mobile phone recovered from him.… pic.twitter.com/YzLXMcSaZ8
— ANI (@ANI) January 20, 2024
पुलिस ने आरोपी की पूरी कुंडली खोली
पुलिस ने आधिकारिक बयान में आरोपी के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. जहां डीसीपी आईएफएसओ यूनिट के हेमंत तिवारी ने बताया कि आरोपी की उम्र 24 साल है जिसका नाम इमानी नवीन है. जो आंध्र प्रदेश के गंतूर से अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने आरोपी का फोन व लैपटॉप जब्त कर लिए हैं. वह रश्मिका मंदाना का फैन पेज चलाता है. पुलिस ने सभी डाटा और सबूत को को इकट्ठा किया है. हैरानी की बात ये है कि आरोपी ने इंजीनियरिंग का स्टूडेंट रहा है.
कब वायरल हुआ था रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो
रश्मिका मंदाना का ये वीडियो इंटरनेट पर 6 नवंबर 2023 को अपलोड किया गया था. जहां ब्रिटिन और इंडियन सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर जारा पटेल के चेहरे पर आरोपियों ने AI की मदद से रश्मिका का फेस लगाया. फिर दावा करने लगे कि ये लड़की रश्मिका है. वीडियो में स्पेगिटी पहनकर लिफ्ट में चढ़ती दिख रही थी.
सिर्फ रश्मिका ही नहीं, ये भी
रश्मिका के बाद तो आलिया भट्ट, काजोल, सचिन तेंदुलकर जैसे डीपफेक वीडियो सामने आए थे. वहीं, केंद्र सरकार भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है. उन्होंने सोशल मीडिया के लिए कड़े नियम बनाने की बात कही है.