Dharmedra Birthday Unknown Facts: सिनेमाजगत के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र 88वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर हम आपको धर्मेंद्र से जुड़ा ऐसा किस्सा बताते हैं जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे. ये किस्सा तब का है जब धर्मेंद्र की जेब में पैसे नहीं हुआ करते थे.
Trending Photos
Dharmedra Birthday: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र (Dharmedra) 8 दिसंबर को 88वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. धर्मेंद्र का नाम सिनेमाजगत के उन सितारों में शामिल हैं जिन्होंने अपनी शोहरत से ना केवल बॉक्स ऑफिस को मालामाल किया बल्कि अपनी जिंदगी भी बदल डाली. आज धर्मेंद्र के पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है. लेकिन क्या आपको पता है एक वक्त ऐसा था कि धर्मेंद्र की जेब में पैसे नहीं रहते थे. इस दौरान एक दिन धर्मेंद्र ने कुछ ऐसा किया कि वो अस्पताल में भर्ती हो गए. जानिए ये किस्सा क्या है.
विज्ञापन देख बढ़ गया जुनून
धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से महज 19 की उम्र में हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र ने एक मैगजीन में टैलेंट हंट प्रतियोगिता का विज्ञापन देखा और वहां जाने के लिए हर कोशिश करने लगे. धर्मेंद्र उस वक्त गांव में थे वाइफ को छोड़कर अचानक गांव जाना उनके लिए मुश्किल था. लेकिन जैसे तैसे परिवार को मनाया और कुछ पैसे लेकर मुंबई चले गए. इसके बाद इन्होंने टैलेंट हंट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जीत गए. इस टैलेंट प्रतियोगिता में कहा गया था कि जीतने वाले के साथ फिल्म बनाई जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. धर्मेंद्र जो पैसे लेकर मुंबई गए थे वो धीरे-धीरे खत्म होने लगे. एक वक्त ऐसा आया कि उन्हें खाने तक के लाले पड़ गए.
कई छोटे-मोटे काम किए
धर्मेंद्र की लाइफ का ये काफी मुश्किल दौर था. मजबूरी की वजह से वो डिलिवरी फर्म में नौकरी करने लगे. लेकिन बहुत कम पैसे मिलते थे जिससे गुजारा करना मुश्किल हो रहा था.
बेहोश हुए तो खाया इसबगोल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र को एक दिन तेज भूख लग रही थी जिसकी वजह से वो बेहोश हो रहे थे. ऐसा इसलिए क्यों ना तो खाने को कुछ था और ना ही जेब में पैसे थे. ऐसे में धर्मेंद्र ने इसबगोल के पैकेट को पानी में घोलकर पी लिया. इससे धर्मेंद्र की भूख थोड़ी देर के लिए शांत हो गई. कुछ देर बाद उनके पेट में तेज दर्द शुरू हो गया और लूज मोशन होने लगे. आनन-फानन में वो डॉक्टर को दिखाने पहुंचे और उन्हें पूरा वाकया बताया. ये सुनकर डॉक्टर हंसने लगे और बोले कि मेडिसन की जरूरत नहीं है.