एक्टर राधा रवि ने नयनतारा के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी, DMK ने किया अस्थाई रूप से निलंबित
Advertisement
trendingNow1509381

एक्टर राधा रवि ने नयनतारा के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी, DMK ने किया अस्थाई रूप से निलंबित

द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने ट्विटर पर अभिनेता का निलंबन पत्र पोस्ट किया. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने वरिष्ठ अभिनेता राधा रवि को अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर पार्टी से अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है. द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने रविवार को ट्विटर पर अभिनेता का निलंबन पत्र पोस्ट किया. द्रमुक ने कहा कि पार्टी महिला अधिकारों का समर्थन करती है और अभिनेत्रियों के लिए रवि का बयान अस्वीकार्य तथा निंदनीय है. 

शनिवार को अभिनेत्री नयनतारा की आगामी तमिल फिल्म 'कोलायुथिर कालम' के ट्रेलर लांच के मौके पर रवि ने एक बयान दिया था. 

साल 2016 में तमिल सिनेमा की शीर्ष 10 हीरोइन

रवि ने कहा था कि नयनतारा भूत के साथ-साथ देवी सीता का किरदार निभा चुकी हैं. इससे पहले देवी के किरदार के लिए सबसे पसंदीदा कलाकार के.आर. विजय थीं. आज, देवी के किरदार के लिए किसी को भी लिया जा सकता है. वे ऐसे किसी भी व्यक्ति को चुन सकते है जिसे आप देखते समय प्रार्थना करना चाहें. वे किसी ऐसे को भी चुन सकते है जिसे आप जब देखें, तो अपनी ओर बुलाना चाहें. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news