तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता राधा रवि ने थामा BJP का हाथ
topStories1hindi603386

तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता राधा रवि ने थामा BJP का हाथ

राधा रवि ने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में की थी, वह अब भी खुद को नाटकों से जोड़ते हैं. 

तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता राधा रवि ने थामा BJP का हाथ

नई दिल्ली: तमिल फिल्मों और टीवी के मशहूर अभिनेता राधा रवि (Radha Ravi) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. राधा रवि को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदस्यता दिलाई है. बता दें, बीजेपी ज्वाइन करने से पहले राधा रवि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सदस्य भी रह चुके हैं. राधा रवि ने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में की थी, वह अब भी खुद को नाटकों से जोड़ते हैं. जब वह 9वीं कक्षा में थे तो उन्होंने एक तमिल नाटक में जूलियस सीजर की भूमिका निभाई थी.


लाइव टीवी

Trending news