इस गाने की शूटिंग करने में शाहरुख खान की हालत हो गई थी खराब, 2 दिन तक नहीं पिया था पानी
Advertisement
trendingNow11997487

इस गाने की शूटिंग करने में शाहरुख खान की हालत हो गई थी खराब, 2 दिन तक नहीं पिया था पानी

Farah Khan कई सारे हिट गानों को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं. कई गाने तो ऐसे है जो लोगों की जुबां पर आज भी है. ऐसे ही एक गाने के बारे में आज हम आपको बताएंगे. ये गाना कई साल पहले शूट हुआ था. लेकिन शूटिंक दौरान एक्टर 2 दिन तक पानी नहीं पी पाए थे.

शाहरुख खान ने 2 दिन तक नहीं पिया था पानी

Bollyood Retro: पर्दे के सामने जिन सीन्स को लेकर फैंस एक्टर की खूब तारीफ करते हैं कई बार उन सीन्स को शूट करना स्टार्स के लिए भारी पड़ जाता है. ऐसी ही एक सीन कई साल पहले आई फिल्म का है. इस सीन की शूटिंग करते वक्त एक्टर दो दिनों तक प्यासे रहे थे. वो भी सिर्फ इस वजह से ताकि उनके एब्स कैमरे के सामने एकदम परफेक्ट आए. हालांकि जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो लोगों को खूब पसंद आई थी और एक्टर की जमकर तारीफ भी हुई थी. लेकिन इस एक सीन को शूट करने में पसीने छूट गए थे. जानिए इस फिल्म के बारे में.

कौन सी है ये फिल्म
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं ये दीपिका पादुकोण की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी जिसका नाम 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) है. इस फिल्म में दीपिका शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म में जहां इन दोनों सितारों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया तो वहीं एक गाना भी लोगों को खूब पसंद आया था. वो गाना था 'दर्द -ए-डिस्को'. 

 

 

पहली बार शर्टलेस होकर किया था डांस
इस गाने को लेकर फराह खान ने भारती सिंह और हर्ष से बात करते कई खुलासे किए थे. फराह खान ने इस इंटरव्यू में कहा था कि 'मैं हूं ना' फिल्म में हम चाहते थे कि शाहरुख खान बिना शर्ट पहने दिखे थे. लेकिन उस वक्त वो अपनी बॉडी पर काम नहीं कर सकते थे क्योंकि उनकी पीठ पर चोट लगी थी. जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ गई थी. इसके बाद शाहरुख ने 'दर्द-ए-डिस्को' गाने में शर्टलेस होकर डांस किया था.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohd Akram (@arbaazsrk1)

 

2 दिन तक नहीं पिया था पानी

फराह खान ने बताया था कि 'शाहरुख ने मुझसे वादा किया था कि वो पहली बार मेरी फिल्म में ही बिना शर्ट पहने डांस करेंगे. इस गाने में पर्दे पर उनका परफेक्ट एब्स दिखना बहुत जरूरी था. पानी पीने से ब्लोटिंग हो जाती है. इस वजह से वो दो दिन तक प्यासे रहे. हालांकि उन्हें डांस करने में काफी दिक्कत हो रही थी क्योंकि काफी दर्द हो रहा था. '

Trending news