एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस, 2.5 करोड़ की हेराफेरी का आरोप
Advertisement
trendingNow1510845

एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस, 2.5 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

फिल्म निर्माता अजय कुमार ने एक्ट्रेस पर 2.5 करोड़ नहीं लौटाने का आरोप लगाया है.

(फोटो साभार- Instagram)
(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल पिछले काफी समय से लाइमलाइट से बाहर हैं. लेकिन खबर है कि अमीषा पटेल के खिलाफ एक धोखाधड़ी का केस फाइल हुआ है. फिल्म निर्माता अजय कुमार ने एक्ट्रेस पर 2.5 करोड़ नहीं लौटाने का आरोप लगाया है. अजय कुमार ने बताया कि अमीषा पटेल और उनके पार्टनर कुणाल ने उनसे 'देसी मैजिक' नाम की फिल्म के के लिए ऐसे पैसे लिए और उन्होंने पैसे नहीं लौटाए. काफी बोलने के बाद अमीषा ने उन्हें तीन करोड़ का एक चेक दिया जो बाउंस हो गया है.

एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक अमीषा और कुणाल ने फिल्म के लिए फिल्म प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह से 2.5 करोड़ रुपये लिए थे. साल 2013 में फिल्म बननी शुरू हुई थी. अजय ने बताया कि अमीषा ने उनसे कहा था कि ये फिल्म साल 2018 तक पूरी हो जाएगी लेकिन ऐसे नहीं हुआ. अजय ने कहा कि अमीषा ने वादा किया था कि फिल्म रिलीज के बाद वह उनका सारा पैसा ब्याज के साथ वापस करेंगी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

अजय ने कहा कि फिल्म रिलीज ही नहीं हुई और जब मैंने अमीषा से इस बारे में पूछा तो उन्होंने 3 करोड़ का चेक दिया. जब चेक बैंक में लगाया तो वो बाउंस हो गया. जब मैंने दोबारा अमीषा से इस बारे में बात की तो वो पैसे देने से मुकर गईं. अमीषा मुझे धमकाया भी. बाद में अमीषा ने अजय से कहा कि फिल्म इस साल रिलीज हो जाएगी लेकिन कब ये नहीं पता. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने कहा- हाजिर हों

बता दें कि अमीषा के ऊपर पहले भी एक इवेंट कंपनी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. खबरों में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अमीषा ने एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पैसे लिए थे लेकिन बाद में एक्ट्रेस उस दिन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं. इस मामले में अमीषा के अलावा चार और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. 

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;