Poster : 'पिंक' की तमिल रीमेक का पहला लुक हुआ रिलीज, विद्या बालन भी आएंगी नजर
Advertisement
trendingNow1503887

Poster : 'पिंक' की तमिल रीमेक का पहला लुक हुआ रिलीज, विद्या बालन भी आएंगी नजर

फिल्म 'पिंक' की तमिल रीमेक में एक्ट्रेस विद्या बालन भी अहम रोल में नजर आएंगी. 

(फोटो साभार- @taran_adarsh)
(फोटो साभार- @taran_adarsh)

नई दिल्ली : अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'पिंक' की तमिल रीमेक का आधिकारिक नाम 'नेरकोंडा पारवाई' होगा. निमार्ताओं ने शिवरात्रि के शुभ अवसर पर सोमवार को यह घोषणा की और शीर्षक के साथ ही पहले पोस्टर का भी अनावरण किया.  

एच विनोद द्वारा निर्देशित फिल्म में विद्या बालन भी नजर आएंगी. इसके साथ ही इसमें महत राघवेंद्र, श्रद्धा श्रीनाथ, एंड्रिया तारियांग और अभिरामी वेंकटचलाम भी होंगे. हिंदी वाली 'पिंक' को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था और इसकी रीमेक तमिल फिल्म उद्योग में बोनी के प्रवेश को चिन्हित करेगी. 

श्रीदेवी के सपने को पूरा करने में जुटे बोनी कपूर, अब तमिल में बनेगी फिल्म 'पिंक'

बोनी ने एक बयान में कहा, कि तमिल उद्योग हमेशा मेरे लिए खास रहा है. वास्तव में अजिथ के साथ किसी फिल्म के लिए काम करने में काफी समय लगा है. हम दोनों ऐसी उपयुक्त सामग्री चाहते थे जिससे हमें हमारे कार्यो में एक खास तरह का फायदा हो. हम 'पिंक' की रीमेक के लिए एकसाथ काम करने को लेकर खुश हैं. 

(इनपुट : IANS) 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;