Bigg Boss के इस एक्स-कंटेस्टेंट ने किया वेब सीरीज में डेब्यू, एसीपी के रोल में आएंगे नजर
हितेन तेजवानी मर्डर मिस्ट्री शो 'द इन्वेस्टिगेशन' में सहायक पुलिस आयुक्त का किरदार निभाते नजर आएंगे.
Trending Photos

नई दिल्ली : अभिनेता हितेन तेजवानी मर्डर मिस्ट्री शो 'द इन्वेस्टिगेशन' में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) का किरदार निभाते नजर आएंगे. 'द इन्वेस्टिगेशन' में मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी की यात्रा के इर्दगिर्द घूमती है. शो में लीना जुमानी हितेन की पत्नी की भूमिका निभाएंगी.
हितेन ने एक बयान में कहा कि शो एक मर्डर मिस्ट्री को उजागर करता है और मेरी भूमिका के इर्दगिर्द घूमता है. कहानी के कई ट्विस्ट और टर्न ने मुझे क्राइम थ्रिलर का हिस्सा बनने को प्रेरित किया और इसके शॉर्ट-फॉर्मेट कंटेंट की शूटिंग का अनुभव बेहद अलग और मजेदार रहा.
Bigg Boss से निकलते ही हितेन तेजवानी पत्नी गौरी के साथ यहां मना रहे हैं Vacation
Hiten Tejwani makes his digital debut... First look poster of Eros Now's first Quickie original series of 2019 #TheInvestigation... Directed by Nitesh Singh... Streaming from 6 Jan 2019. pic.twitter.com/CDcVtOzOh9
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2019
हितेन ने कहा कि मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह शो पसंद आएगा और उन्हें इसे देखने में भी उतना ही मजा आएगा जितना हमें इसे फिल्माने में आया है. इरोज नाओ क्विकी इस श्रृंखला को प्रस्तुत कर रहा है जो रविवार से इरोज नाओ पर प्रसारित होगा.
(इनपुट : IANS)
More Stories