वीर दास ने पोस्ट करते हुए अपनी इच्छा जाहिर की है कि वो पाकिस्तान में शो करना चाहेंगे लेकिन उन्हें कभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है.
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड के एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास ने ट्विटर पर एक पोस्ट की है जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. वीर दास ने पोस्ट करते हुए अपनी इच्छा जाहिर की है कि वो पाकिस्तान में शो करना चाहेंगे लेकिन उन्हें कभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है.
वीर ने ट्वीट कर कहा कि मैं यह साफ कर देना चाहता हूं क्योंकि मुझसे बार-बार यह पूछा जाता है. हां, मैं पाकिस्तान में शो करना पसंद करूंगा, लेकिन मुझे कभी ऐसी पेशकश नहीं की गई और विडंबना यह है कि मुझे हर रोज वहां जाने को (शो के लिए) कहा जाता है. ज्यादातर मेरे अपने लोगों से ही.
प्रियंका चोपड़ा की Fan List में शामिल हुए एक्टर-कॉमेडियन वीर दास, ट्विटर पर कहा Thank You
वीर दास दुनिया भर में स्टैंड-अप टूर करते रहते हैं. उन्हें नेटफ्लिक्स की अपनी हालिया स्टैंड-अप कॉमेडी श्रृंखला 'लूजिंग इट' के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और नेटफ्लिक्स से ही एक और परियोजना भी मिली है. वीर जल्द ही 2013 की हिट फिल्म 'गो गोवा गॉन' के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे.
(इनपुट : IANS)