तिग्मांशु धूलिया की तारीफ में बोले सुधीर मिश्रा- 'उनकी शैली जमीन से जुड़ी हुई'
सुधीर मिश्रा ने आगे कहा, "तिग्मांधु धूलिया कुछ भी बेहद अनोखे ढंग से करते हैं क्योंकि उन्हें मानव व्यवहार की गहरी समझ है और इस प्रसंग को वह अच्छे से समझते हैं."
Trending Photos
)
नई दिल्ली: फिल्मकार सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) का मानना है कि भावनाओं और व्यवहार के प्रदर्शन के साथ तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) एक 'बेहतरीन कहानीकार' हैं. मिश्रा ने आगे कहा कि वह धूलिया के हालिया ओटीटी शो 'आउट ऑफ लव' से खासा प्रभावित हैं. मिश्रा ने कहा, "कुल मिलाकर 'आउट ऑफ लव' एक मनोरंजक कार्यक्रम है. यह एक विषय की पेशकश बहादुरी के साथ करता है. यह साहसिक है, लेकिन मानवीय भी है. यह मुझे एक बेहद दिलचस्प सफर पर बेहद दिलचस्प किरदारों की श्रेणी का वायदा करती है."