जब कादर खान की स्‍टेज परफॉर्मेंस से बेहद खुश हो गए थे दिलीप कुमार, दिया था यह 'बड़ा ऑफर'
topStories1hindi484573

जब कादर खान की स्‍टेज परफॉर्मेंस से बेहद खुश हो गए थे दिलीप कुमार, दिया था यह 'बड़ा ऑफर'

कादर खान का जन्‍म साल 1937 में अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. उन्‍होंने बॉम्‍बे यूनिवर्सिटी से संबद्ध इस्‍माइल यूसुफ कॉलेज से स्‍नातक की.

जब कादर खान की स्‍टेज परफॉर्मेंस से बेहद खुश हो गए थे दिलीप कुमार, दिया था यह 'बड़ा ऑफर'

नई दिल्‍ली : जाने माने अभिनेता एवं लेखक कादर खान का कनाडा के टोरंटो में निधन हो गया है. न्‍यूज एजेंसी भाषा ने उनके बेटे सरफराज खान के हवाले से यह खबर दी है. पिछले कुछ समय से 81 वर्षीय अभिनेता की तबियत खराब थी. उन्‍हें 16-17 हफ्ते पहले ही में कनाडा के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह BiPAP वेंटिलेटर पर थे. कादर (81) के परिवार में उनकी पत्नी हजरा, बेटा सरफराज, बहू और पोते-पोती हैं. एक करीबी रिश्तेदार अमहद खान ने बताया कि तड़के करीब चार बजे उनका निधन हो गया. उनकी अंत्येष्टि आज टोरंटो के कब्रिस्तान में की जाएगी.


लाइव टीवी

Trending news