मेरी फिल्‍में रिएलिटी से दूर हैं, पर मैं उनके लिए माफी नहीं मागूंगा: करण जौहर
topStories1hindi564929

मेरी फिल्‍में रिएलिटी से दूर हैं, पर मैं उनके लिए माफी नहीं मागूंगा: करण जौहर

करण ने यह भी कहा, "मुझ पर एफफ्लूएंजा का आरोप है, लेकिन यह कहते हुए मैं उन फिल्मों के लिए माफी नहीं मांगूंगा जिन्हें मैंने बनाया है. हालांकि मुझे लगता है कि भविष्य में मुझे इसमें बदलाव लाना होगा."

मेरी फिल्‍में रिएलिटी से दूर हैं, पर मैं उनके लिए माफी नहीं मागूंगा: करण जौहर

नई दिल्‍ली: फिल्म इंडस्ट्री के लोगों या अमीरों को प्राथमिकता देने के लिए फिल्मकार करण जौहर को अक्‍सर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. यहां तक की कंगना रनौत उनके ही शो में उन्‍हें नेपोटिज्‍म (परिवारवाद) का सबसे बड़ा समर्थक कहा था. लेकिन इन सारी आलोचनाओं के बाद भी करण ने साफ कर दिया है कि वह अपनी फिल्‍मों को लेकर कभी माफी नहीं मांगेंगे. हालांकि बदलते वक्त के साथ वह सिनेमा बनाने की अपनी पद्धति को बदलने के लिए तैयार हैं. करण की पिछली मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म 'कलंक' बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. इस फिल्‍म की काफी आलोचना हुई है. 


लाइव टीवी

Trending news