इस दिन रिलीज होगी सुशांत-जैकलीन की 'ड्राइव', करण जौहर ने ट्वीट किया टीजर
topStories1hindi485397

इस दिन रिलीज होगी सुशांत-जैकलीन की 'ड्राइव', करण जौहर ने ट्वीट किया टीजर

सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नाडीज की आगामी फिल्म 'ड्राइव' इस साल 28 जून को रिलीज होगी.

इस दिन रिलीज होगी सुशांत-जैकलीन की 'ड्राइव', करण जौहर ने ट्वीट किया टीजर

नई दिल्ली : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नाडीज की आगामी फिल्म 'ड्राइव' इस साल 28 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म को पिछले साल रिलीज किया जाना था लेकिन अब यह इस साल जून में रिलीज होगी. धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म पिछले साल दो मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसके बाद एक घोषणा में इसकी रिलीज को सात सितम्बर, 2018 के लिए टाल दिया गया. 


लाइव टीवी

Trending news