Kareena Kapoor ने बिकिनी पहन गर्मी को कहा Bye, फ्लॉन्ट किया ट्रांसफॉर्म्ड फिगर
Advertisement
trendingNow1992385

Kareena Kapoor ने बिकिनी पहन गर्मी को कहा Bye, फ्लॉन्ट किया ट्रांसफॉर्म्ड फिगर

करीना कपूर (Kareena Kapoor khan) ने अपनी एक हसीन तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ उन्होंने गर्मी को अलविदा कहा है. इस तस्वीर में करीना का ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है. 

करीना कपूर, सौ. इंस्टाग्राम.

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. छोटे बेटे जेह के जन्म के बाद से ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फैंस के लिए कुछ नया पोस्ट करती रहती हैं. करीना कपूर अपने मदरहुड को खूब एंजॉय कर रही हैं. अब करीना कपूर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. करीना ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की है. फैंस उनकी तस्वीर को बार-बार देख रहे हैं और उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. 

  1. करीना ने मनाया जन्मदिन
  2. मालदीव में छुट्टियां मना रहीं करीना
  3. बर्थडे सेलिब्रेशन की दिखाई झलक

करीना ने मनाया जन्मदिन

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने 21 सितंबर को अपना 41वां जन्मदिन मनाया और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों ने उन्हें जन्मदिन की प्यारी बधाई दी. पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर और जेहांगीर के साथ मालदीव में करीना ने शानदार तरीके से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. अभी करीना मालदीव में ही हैं. उन्होंने वहां से वापसी नहीं की है. गुरुवार को बेबो ने प्रशंसकों के साथ अपनी एक नई तस्वीर साझा की और गर्मियों को अलविदा कहा है. 

मालदीव में छुट्टियां मना रहीं करीना

इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना (Kareena Kapoor) ने एक मिरर सेल्फी पोस्टी की. सबसे फैशनेबल डीवाज में से एक मानी जाने वाली बेबो ने अपनी फ्लैट टमी फ्लॉन्ट की है. काले रंग की बिकनी और उसके ऊपर एक ढीली सफेद शर्ट पहने करीना नजर आ रही हैं. तस्वीर को कैप्शन दिया, 'चलो गर्मी खत्म हो गई है .. जाहिर तौर पर तापमान में गिरावट आ गई है.' इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि करीना ने अपना वजन काफी घटाया है. डिलीवरी के बाद वजन घटा कर करीना वापस शेप में आ रही हैं. इस तस्वीर में ट्रांसफॉर्मेशन साफ नजर आ रहा है. 

fallback

बर्थडे सेलिब्रेशन की दिखाई झलक

बुधवार को बेबो ने मालदीव में अपने धमाकेदार बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई थी. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें सैफ और तैमूर को आगे चलते हुए देखा जा सकता, जबकि करीना अपने नन्हे मुन्ने जेह को पकड़े हुए पीछे चल रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आग जलाते रहो... जन्मदिन का वादा खुद से करो.' 

करीना चल रहीं काफी बिजी

आपको बता दें, करीना (Kareena Kapoor) फिलहाल अपनी किताब 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल' को प्रमोट करने में काफी बिजी चल रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो हंसल मेहता के अपकमिंग प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करने के लिए करीना एकता कपूर के साथ काम कर रही हैं. करीना आमिर खान के साथ उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी. 

ये भी पढ़ें: तारक मेहता की सोनू को इस वजह से किया गया भयंकर ट्रोल, Photo देख भिड़े क्या टप्पू भी होगा Shock!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news